Home मनोरंजन शारुख खान की फिल्म ज़ीरो का टीज़र हुआ रिलीज़, देखे यहाँ|

शारुख खान की फिल्म ज़ीरो का टीज़र हुआ रिलीज़, देखे यहाँ|

शारुख खान की आने वाली फिल्म जीरो का टीज़र जारी कर दिया गया है| इस फिल्म को आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित किया गया है| खबरे तो यह थी की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी है, लेकिन मूवी के टीज़र में केवल शारुख खान का फर्स्ट लुक दिखाई दे रहा है| अगर आप कैटरीना कैफ के फैंस है और आपने इस टीज़र कैटरीना को ना पाकर मायूस है तो आपको बता दें की जीरो फिल्म के टीज़र में भी थी, अगर आपको यकीं नहीं होता तो एक बार फिर से टीज़र को ध्यान से देखे|

शारुख खान की फिल्म ज़ीरो का टीज़र हुआ रिलीज़, देखे यहाँ|

अगर आप इस टीज़र को ध्यान से देखेंगे तो आप पता चलेगा की जिस शॉट में शाहरुख़ खान चश्मा और जैकेट पहन कर लोग के बीच नाच हुए दिख रहे है उस तस्वीर में उनकी जैकेट पर कैटरीना कैफ की फोटो लगी हुई है| इस तरह आनंद एल.राय कैटरीना कैफ को फिल्म के टीज़र में दिखाया| लेकिन अभी फिल्म का ट्रेलर आना बाकि है और इसमें कैट की परफॉर्मन्स देखने को मिलेगी| बता दें की फिल्म साल के आखिर में रिलीज़ हो सकती है, अभी फिल्म के काफी राज़ खुलने बाकि है, जो धीरे धीरे सामने आएँगे| निर्देशक ने बताया फिल्म का नाम जीरो रखने का कारण|

आपको बता दें की इस फिल्म में शारुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे है| फिल्म की कहानी और उद्देश्य अभी साफ नहीं हो पाया है| शारुख खान ने फिल्म का टीज़र नए साल के मौके पर जारी कर अपने फैंस को तोहफा दिया है|

शारुख खान की फिल्म ज़ीरो का टीज़र हुआ रिलीज़, देखे यहाँ|

ये भी पढ़े- फुकरे रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | वर्ल्ड वाइड कमाई रिपोर्ट डे वाइज

टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे बाहरवें दिन कितनी हुई कमाई?

बता दें की साल 2017 शारुख खान के लिए कुछ खास नही रहा, उनकी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमल दिखा पाई| उम्मीद जताई जा रही है की अब नए साल के आगाज के साथ ही शारुख बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करेंगे और अपने फैन्स का दिल जितने में कामयाब होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here