नमस्कार दोस्तों, आपको स्कैन 1992 वेब सीरीज जरूर याद होगी, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वेब सीरीज में शेयर मार्केट की बुलबुल कहे जाने वाले हर्षद मेहता के द्वारा शेयर मार्केट की दुनिया में किये गए बहुत बड़े कारनामें (घोटाला) की कहानी रोमांटिक तरीके से दिखाया गया था, लोगों ने सीरीज को काफी अधिक पसंद किया था। अब एक बार फिर डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी, हंसल मेहता के साथ एक और ‘घोटाले’ की कहानी को लेकर आ रहे हैं, जी हां दोस्तों आपको बता दे कि इस वेबसाइट का नाम स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी (Scam 2003 The Telgi Story) है। मेकर्स ने सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तो चलिए इस ट्रेलर से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं, और जानते है की ट्रेलर में क्या कुछ दिखाया गया है ?
Scam 2003 Trailer Review in Hindi
वेब सीरीज का नाम स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी (Scam 2003 The Telgi Story) सुनने के बाद आपके मन में है सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार तेलगी कौन है? तो चले जानते हैं आखिरकार तेलगी कौन था ? बता दे की अब्दुल करीम तेलगी भारत में हुए स्टांप पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड था। उसके तार हिंदू राष्ट्रीय (भारत) के 16 अलग अलग राज्यों से जुड़े हुए थे, बताया जाता है कि तेलगी 30,000 करोड रुपए का फर्जी स्टांप पेपर घोटाला साल 2003 में किया था।
Shrimad Ramayan Sony TV Review: स्टार कास्ट, रोल, रिलीज़ डेट, शो टाइमिंग, प्रोमो इत्यादि जानकारी !
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज
तेलगी की ग्रिफ्तारी साल 2001 में राजस्थान के अजमेर में हुई थी, उसे 30 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी।साथ ही अदालत ने उसपर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया था। जेल में सजा काटते काटते साल 2017 में 23 अक्टूबर 56 साल की उम्र में तेलगी की मृत्यु हो गई, बताया जाता है की तेलगी को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। तेलगी के मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर को बताया गया था।
Scam 2003 Web Series OTT Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Scam 2003: The Telgi Story ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 1 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने जा रही है।ये वेब सीरीज संजय सिंह की किताब ‘तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की डायरी’ से प्रेरित है। ये वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ का सीक्वल है। वेब सीरीज का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, बैकग्राउंड म्यूजिक में आपको स्कैम 1992 थीम म्यूजिक ही सुनने को मिलने वाला है, जिसे लोगो ने काफी अधिक पसंद किया था।
Scam 2003 Star Cast
Scam 2003: The Telgi Story Web Series की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें आपको गगन देव रियार ने स्क्रीन पर अब्दुल करीम तेलगी का रोल प्ले करते हुए दिखाई देने वाले है। सके अलावा इस वेब सीरीज में मुकेश तिवारी, सना अमीन शेख, भारत जाधव और शाद रंधावा भी अहम् रोल में हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्कैम 1992 की तरह इस सीरीज़ को पसंद किया जायेगा या फिर नहीं ? आपको स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं?