Home मनोरंजन Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi Web Series Review...

Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi Web Series Review in Hindi – स्कैम 2003 वेब सीरीज की कहानी क्या होने वाली है और कब रिलीज होगी ?

हेलो दोस्तो नमस्कार, बात करने वाले हैं SCAM 2003 वेस्टीज का राम Web Series के बारे में, पिछले साल यानी साल 2020 में स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी वेब सीरीज सुपरहिट रही, इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया। जैसे कि आप सभी को मालूम है इस वेब सीरीज का  सोनी लिव ने  प्रोड्यूस किया था, और अब सोनी लिव स्कैम फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए, स्कैम 1992 का दूसरा सीजन स्कैम 2003  लेकर आ रहा है, जिसका आज कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस सीरीज को भी हंसल मेहता  डायरेक्ट करने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SCAM 2003 वेब सीरीज का ऐलान सीरीज़ की निर्माता कंपनी एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने गुरुवार को सोशल मीडिया के ज़रिए किया। यह वेब सीरीज किसके बारे में होने वाली है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

SCAM 1992: The Harshad Mehta Story Review in Hindi: हर्षद मेहता वेब सीरीज देखे सोनी लिव पर

Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi Sony liv Web Series Review in Hindi, Story, Plot, Cast, Release Date, स्कैम 2003- द क्यूरियस केस ऑफ़ अब्दुल करीम तेलगी  वेब सीरीज

Scam 2003 Web Series Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कैम 2003 वेब सीरीज का पूरा नाम “Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi” होने वाला है। नाम से ही आप समझ गए होंगे किया वेबसाइट के बारे में, बताते चलें कि इस सीरीज की कहानी को  जर्नलिस्ट संजय सिंह की हिंदी किताब रिपोर्टर की डायरी से लिया गया है। संजय सिंह ने उस समय में इस घोटाले को उजागर किया था।

स्कैम 2003 वेबसाइट की कहानी मुख्य द्वार पर अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होने वाली है, जिसके स्टाम्प पेपर स्कैम का खुलासा 2003 में हुआ था। इस वेब सीरीज में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे कर्नाटक के खानपुर में जन्मा तेलगी एक ऐसे घोटाले का मास्टर माइंड बना, और इस मास्टरमाइंड द्वारा किया गया स्कैम देश के कई कोनों में फैला और तकरीबन 20,000 करोड रुपए का घोटाला किया। इस सीरीज़ को अगले साल सोनी लिव पर किया जायेगा।

चलिए बात कर लेते हैं तेलगी द्वारा किए गए स्कैम के बारे में, साल 2003 में तेलगी का फ़र्ज़ी स्टाम्प पेपर का धंधा  भारत के कई राज्यों में फैला हुआ था, जब इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ तो एक के बाद एक राज्य सामने आए। तेलगी फर्जी स्टैंप पेपर छापने के लिए तकरीबन 350 लोगों को काम पर लगा रखा था, जब इस स्कैम का खुलासा हुआ इसमें कई सरकारी अफसर भी सम्मिलित पाए गए। हमारे मुताबिक स्कैम 2003- द क्यूरियस केस ऑफ़ अब्दुल करीम तेलगी  वेब सीरीज काफी रोचक होने वाली है। इस सीरीज़ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

SCAM 1992: The Harshad Mehta Story Review in Hindi: हर्षद मेहता वेब सीरीज देखे सोनी लिव पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here