नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते कुछ दोनों पहले बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व फिल्मकार सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik Death Case) हो गया था, लेकिन अब कुछ नई बाते निकल कर सामने आ रही है। इस घटना के संबंध में, दिल्ली पुलिस विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच करेगी। पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पुलिस विकास मालू की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया जाएगा। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
Satish Kaushik Death and Murder Case?
एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है। जो उसने दुबई (Dubai) में निवेश के लिए उनसे लिया था। आपको बता दे की इस महिला ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में यह बड़ा खुलासा किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि सतीश कौशिक ने जब आपने पैसे वापस मांगे थे, लेकिन महिला का पती पैसे देना नहीं चाहता था, उसने आरोप लगाया कि कौशिक की कुछ दवाइयों से हत्या की गई थी, जो उसके पति की ओर से व्यवस्थित की गई थी।
सतीश कौशिक की मृत्यु हुई या फिर उनका मर्डर किया गया ? महिला ने किया खुलसा?
शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 साल के अभिनेता जीवन का आनंद अपनी मौत से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे, जिनकी कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ। महिला ने दायर की गई शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच आईएएनएस द्वारा की जा रही है, जिसने उससे बात की। महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से शादी की थी, उसे कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे।
महिला न किया बड़ा दावा ?
एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति से कोशिक नाम के व्यक्ति ने उनसे 23 अगस्त 2022 को उनके घर में मिलकर 15 करोड़ रुपये मांगे थे। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वे ड्राइंग रूम में थीं जब कोशिक और उनके पति के बीच झगड़ा हुआ था। कोशिक ने उनसे कहा कि उसे अपने पैसों की बहुत जरूरत है और उनके पति ने तीन साल पहले निवेश के उद्देश्य से उसे 15 करोड़ रुपये दिए थे।
कोशिक ने इसके अलावा भी बताया कि न तो कोई निवेश किया गया था और न ही उनका पैसा वापस किया गया था। इसके चलते, महिला ने कोशिक को ठगा होने का आरोप लगाया है। अब यह देखना होगा कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है और जांच के बाद क्या कुछ सामने आता है। इन आरोपों के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।