Home मनोरंजन Sara Ali Khan Viral Video News in Hindi | सारा अली खान...

Sara Ali Khan Viral Video News in Hindi | सारा अली खान अपने बॉडीगार्ड पर क्यों भड़कीं और एक्ट्रेस ने क्यों मांगी माफी ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की आखिरकार सारा अली खान अपने बॉडीगार्ड पर क्यों भड़कीं और एक्ट्रेस ने क्यों मांगी माफी ? जैसा की आप सभी को मालूम है बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सारा अली ख़ान एक नवाब ख़ानदान से ताल्लुक़ रखती हैं। लेकिन एक बात है जो काफी कम लोग उनके बारे में जानते हैं, सारा अली खान इतने बड़े खानदान से तालुकात रखने के बावजूद बहुत डाउन टू अर्थ हैं। यह केवल कहने की बात नहीं है उन्होंने यह प्र्रोफ भी किया है, वह हमेशा अपने से नीचे और अपने से ऊपर लोगो का सम्मान करती है। जिसकी झलक हमे समय-समय पर उनकी वीडियो में देखने को मिलती है, अब हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो उनके इस अच्छे स्वभाव को दिखाता है, तो चलिए जानते है इस वीडियो में क्या कुछ है ?

पराग अग्रवाल कौन है | Who Is Parag Agrawal in Hindi | Parag Agrawal Kuan Hain Wiki Bio

सारा अली खान अपने बॉडीगार्ड पर क्यों भड़कीं और एक्ट्रेस ने क्यों मांगी माफी ? | Sara Ali Khan Scolded her Bodyguard After He Pushed Paparazzi Sara Apologize WATCH VIDEO

सारा अली खान अपने बॉडीगार्ड पर क्यों भड़कीं और एक्ट्रेस ने क्यों मांगी माफी ?

हाल ही में सारा अली खान फिर एक बार साबित कर दिया की वह  कितनी नेक हैं और अमृता सिंह ने उनका परवरिश कितनी अच्छी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सारा एक कॉलेज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे का प्रमोशन  के लिए पहुंची थी, जाहिर है की उन्हें देखने के लिए वहा काफी लोग एकत्रित हुए थे, जिसके चलते वहां काफी भीड़ हो गई थी।इस दौरान एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने एक पैपराजी को धक्का दे दिया, जिसके चलते वह निचे गिर गया। जैसे ही इसकी जानकारी सारा अली खान को मिली वह अपने बॉडीगार्ड पर भड़क गई, फिर आगे क्या हुआ जानते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Kamble (@ak_paps)

जैसे ही सारा अली खान अपनी कार में बैठने वाली थी, वो रुक गईं और उस पैपराजी के बारे में पूछने लगीं जिसे उनके बॉडीगार्ड ने धक्का मारा था। जब अन्य पैपराज़ी ने उस पैपराज़ी का नाम बताया तो उन्होंने उसके लिए माफ़ी मांगी, साथ ही साथ अपने बॉडीगार्ड को कहां की आगे से ऐसा कुछ न करे। इतना ही नहीं सारा ने ख़ुद भी पैपराज़ी से माफी मांगी, और फिर अपनी कार में बैठ गई। सारा अली खान के प्रशंसकों को उनका यह व्यवहार काफी पसंद आया है, और उनकी लोग काफी तारीफ कर रहे है। जिसका वीडियो आप ऊपर देख सकते है, इस खबर पर आपका कुछ कुछ कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई वायरल खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Sara Ali Khan Wiki/Bio in Hindi |  सारा अली खान जीवनी, जन्मदिन, बॉयफ्रैंड, कमाई सब कुछ !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here