नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के नए गाने ‘Dada Pota’ के बारे में, वैसे तो सपना आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। वह केवल हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कुछ दिनों पहले ही सपना का एक म्यूज़िक वीडियो ‘ढोलेरा में प्लॉट’ रिलीज़ हुआ था जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया था। वहीं अब सपना चौधरी का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जिसका नाम ‘दादा पोता’ है। तो चलिए जानते है गाना कैसा है और क्या कुछ इसमें देखने को मिलता है।
Sapna Choudhary’s New Video Song ‘Dada Pota’ Released
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sapna Choudhary ने अपने फैंस के साथ अपने नए म्यूज़िक वीडियो ‘Dada Pota’ के रिलीज़ होने की जानकारी दी है। शनिवार को अपने म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ होने की खबर देते हुए सपना ने लिखा “जैसा दादा वैसा पोता ‘Dada Pota’ अब केवल देसी गेट के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है! अभी जाकर इसे सुनें, मुझे यकीन है कि आप लोगों को यह ज़रूर पसंद आएगा! अपने दादा, पोते के साथ अपनी खुद की रील बनाना न भूलें।”
Sapna Choudhary New Song | सपना चौधरी का हरियाणा के पापी सांग वीडियो में दिखा नया लुक!
सपना चौधरी के नए गाने दादा पोता को उनके फैंस काफी अधिक पसंद कर रही है, लोग इस गाने के बोल से लेकर सपना के एक्सप्रेशन तक की तारीफ़ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस गाने में क्या कहानी दिखाई गई है इसमें आपको प्यार में धोखा खाई एक लड़की की कहानी देखने को मिलती है। वहीं इसका अंत भी काफ़ी ज़बरदस्त है जिसमें सपना धाकड़ अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।
Sapna Choudhary’s Song ‘Dada Pota’ Public Reaction
Sapna Choudhary के इस गाने को बस 3 घंटों में ही 16 हज़ार से भी ज़्यादा बार देखा गया है। उनके फैंस इस गाने को खूबसूरती से पसंद कर रहे हैं। एक यूज़र ने नीचे कमेंट किया, “हरियाणवी इंडस्ट्री ने एकदम नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है!” दूसरा यूज़र ने लिखा, “हमें अपनी हरियाणवी पहचान पर गर्व है।” तीसरा यूज़र ने कमेंट किया, “सपना चौधरी की एक्सप्रेशन बहुत दिलकश हैं।” चौथा यूज़र ने लिखा, “हरियाणा की क्वीन, सपना चौधरी!” और एक यूज़र ने ये कहा, “सभी की एक्सप्रेशन बड़े अच्छे हैं। गाना भी बहुत अच्छा है, हम अमन जजी और सपना मैडम के फैन हो गए हैं।” मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।