Home मनोरंजन Sapna Choudhary Most Popular Controversy in Hindi – सपना चौधरी के इस...

Sapna Choudhary Most Popular Controversy in Hindi – सपना चौधरी के इस गीत की वजह से हुथा बवाल, इन आईपीसी धारा के तहत हुआ था केस दर्ज़ ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की एक वायरल वीडियो के बारे में, जिसमे वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती कर रही है। 12 साल की उम्र में अपने पिता को खोने वाली सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 में हरियाणा रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।  सपना ने अपने शुरुआती शिक्षा अपने गांव से ही हासिल की थी, सपना के पिता रोहतक की एक निजी कंपनी में काम किया करते थे, पिता के निधन के बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई थी, सिंगिंग और डांसिंग के दम पर सपना चौधरी ने अपना करियर बनाया और अपने घर को चलाया।

Sapna Choudhary Backless Blouse In Discussion Latest Video Viral & खेतो के बिच किया डांस !

Sapna Choudhary (सपना चौधरी) Most Popular Controversy in Hindi | Due to this song of Sapna Chaudhary, there was a ruckus, under these IPC sections, a case was registered?

Sapna Choudhary Most Popular Controversy in Hindi

समय के साथ सपना चौधरी सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ी और सपना के आज लाखो प्रशंसक (फॉलोअर्स) है, आज सपना लोगो के बिच इतनी लोकप्रिय हो चुकी है, की सपना के शो को देखने के लिए उनके फॉलोअर्स बेकाबू हो जाते है। कई बार ऐसे परिस्थितियां बनी है की भीड़ का काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा है।

अब ऐसा हो चूका है की सपना चौधरी को लोग अपने कार्यक्रमों में बुलाने लगे हैं, लेकिन एक ऐसे ही कार्यक्रम में एक बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागनी ‘बिगड़ग्या’ गाई थी। इस दौरान सपना ने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे।  सपना के बयान के बाद दलित समाज उनपर भड़क गया था, दलित समाज  का आरोप था की सपना ने अपने गीत के माध्यम से पुरे दलित समाज को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है।

Sapna Choudhary Latest Video Goes Viral On Social Media News in Hindi & सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल !

सपना चौधरी की रागनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में डोगरान मोहल्ला स्थित चौकी में बहुजन आजाद मोर्चा ने ​शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने कहा की इस से दलित समाज को ठेस पहुंची है, और इस गीत को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया। जिसके बाद करवाई की गई और सपना और उनकी मंडली के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया।

Sapna Choudhary New Video Song Update 2021  मां बनने के बाद काम पर वापस लौटीं सपना चौधरी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here