नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ के हस्बैंड और मशहूर अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) जल्दी ही मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) निर्देशित फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) में देखने को मिलने वाले है, रिलीज़ डेट का इंतज़ार किया जा रहा है, जो अब खत्म हो गया है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर फिल्म का एक टीजर रिलीज़ किया गया है, जिसमे बताया गया है कीरिलीज में 365 दिन ही बाकी हैं। फिल्म को आपको फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में देखने को मिलने वाली है।
Sam Bahadur Movie Release Date and Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर 1 दिसंबर 2023 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है।Sam BahadurMovie में आपको सान्या मल्होत्रा भी मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू और फातिमा सना शेख पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखने को मिलने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट (Sam Bahadur Release Date) की घोषणा पुरे एक साल पहले की है। फिल्म के टीज़र को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
365 days to go…#Samबहादुर in cinemas 1.12.2023@vickykaushal09 @sanyamalhotra07 @fattysanashaikh @RonnieScrewvala @maharshs @adgpi @IAF_MCC @indiannavy @jehansam @batliwalabrandy #BhavaniIyer #ShantanuSrivastava @RSVPMovies pic.twitter.com/WKmu2h5Nkp
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) December 1, 2022
Samबहादुर फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, जाने कहानी और रिलीज़ डेट!
लांच किए गए टीचर में देखने को मिलता है की सेना के अधिकारियों की एक बटालियन को सैम बहादुर के लिए रास्ता दिखाते हुए दिखाया गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की विकी कौशल का सैम की तरह लुक काफी चर्चा में रहा था। जब फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, उसे देख कर सभी हैरान रह गए थे, और पोस्टर को काफी पसंद किया गया था। लोगो का कहना था की विकी, हुबहू सैम की तरह नजर आ रहे है। यही कारण की अब टीज़र को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
कौन हैं सैम मानेकशॉ (Who is Sam Manekshaw in Hindi)
फिल्म के बारे में इतना कुछ पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिरकार कौन हैं सैम मानेकशॉ (Who is Sam Manekshaw in Hindi) तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की सैम मानेकशॉ एक महान भारतीय सैन्य अधिकारी और भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल थे। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1914 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। वह ब्रिटिश भारतीय सेना के एक अधिकारी थे जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध और बाद में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सेवा की थी। मानेकशॉ को पद्म विभूषण और पद्म भूषण सहित कई सम्मान और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय भी थे।