Home मनोरंजन Saina Official Teaser Review in Hindi – परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार साइना...

Saina Official Teaser Review in Hindi – परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल में लिए सही है या फिर नहीं ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं साइना नेहवाल  पर बन रही फिल्म Saina Official Teaser के बारे में, जैसे कि आप सभी को मालूम है इस साल यानी साल 2020 में कई बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की  फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन  रिलीज हुई थी, जिसको दृश्य के की ओर से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था, क्रिटिक्स ने इस फिल्म में परिणीति की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी। लेकिन एक बार फिर परिणीति बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर बन रही बायोपिक फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली है। साइना फिल्म का ऑफिशल टीजर टी सीरीज की ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि परिणीति इस बायोपिक फिल्म में लीड रोल में देखने को मिलने वाली है।

Upcoming Web Series, Movies, Shows LIST 2021 on Netflix in Hindi ; इस साल यह फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज़

Saina Biopic Movie Official Teaser Review in Hindi, Cast, Story, Release Date, सायना नेहवाल की बायोपिक का टीजर हुआ रिलीज परिणीति चोपड़ा ने दमदार एक्टिंग से किया हैरान, बैडमिंटन लिए परिणीति ने जीता फैंस का दिल

Saina Official Teaser Review in Hindi

Saina Official Teaser में आप देख सकते हैं कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के किरदार में जच रही है। टी सीरीज  यूट्यूब चैनल पर जो टीचर रिलीज किया गया है वह 23 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत देश में बेटी और बेटा को लेकर भेदभाव वाली मानसिकता का उल्लेख करते होती है। इसके अलावा परिणीति की आवाज में काफी कुछ सुनने को मिलता है, जिसे आप निचे देख और सुन सकते हैं।

Saina Movie को अमोल गुप्‍ते ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल किरदार निभा रही है, और यह किरदार परिणीति पर काफी जच रहा है। Saina Official Teaser की शुरुआत दमदार डायलॉग बाजी से होती है, जिसमें वह कह रही है कि ‘देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं. राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्‍हा फूंकेगी. 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्‍टोरी फ‍िनिश, पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार!’ डायलॉग से आप समझ गए होंगे की फिल्म काफी रोचक होने वाली है, और साथ ही साथ असल जिंदगी पर आधारित होने के कारण काफी अधिक पसंद किया जाएगा। आपको फिल्म का टीजर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Upcoming Web Series, Movies, Shows LIST 2021 on Netflix in Hindi ; इस साल यह फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here