Taapsee Pannu & Bhumi Pednekar Movie Saand Ki Aankh World Television Premiere Date Time Channel: आज हम बात करने वाले है तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की पिछले साल 25 अक्टूबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई फिल्म के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के बारे में, हम आपको बातएंगे की किस दिन और किस समय किस चैनल साथ ही आपको बताने वाले है, इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्व पूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Holi New Song 2020 – Mere Angne Mein: आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का नया
सांड की आँख फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया था, वही बात करे फिल्म के प्रोक्शन की तो आपको बता दे की सांड की आँख को अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट, और निधि परमार ने फ़िल्म को प्रोडूस किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म एक इंडियन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमे हमे तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोले में देखने को मिली थी, इसके अलावा फिल्म में हमे प्रीता बख्शी, सारा अर्जुन, प्रकाश झा इत्यादि देखने को मिले थे। वैसे आपको बता दे की फिल्म को क्रिटिक्स की और से अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए थे। लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी।
Demi Rose Bold Photoshoot Video डेमी रोज वायरल हॉट इमेज और वीडियो देखे
Saand Ki Aankh वर्ल्ड टेलीविज़न (टीवी) प्रीमियर
सांड की आँख फिल्म का अब फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न (टीवी) प्रीमियर देखने के लिए त्यार हो जाइये, अगर आप किसी कारण वर्ष फिल्मम को नहीं देख पाए थे तो अब आपको निराश होने की कोई आवयश्कता नहीं है। अब फिल्म को आप अपने टीवी पर देख सकते है, जी हां ज़ी सिनेमा (Zee Cinema) पर रविवार यानि 22 मार्च को रात 9 बजे आप सांड की आँख फिल्म को होने परिवार के साथ देख सकते है। मनोरंजन और बाकि फिल्मो के वर्ल्ड टेलीविज़न (टीवी) प्रीमियर की ताज़ा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Baaghi 3 Box Office Collection & Kamai Day 4: टाइगर श्रॉफ बाघी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन