Home मनोरंजन RRR Vs Attack 1st Day Box Office Collection & Kamai | आरआरआर...

RRR Vs Attack 1st Day Box Office Collection & Kamai | आरआरआर ने अटैक फिल्म को धूल चटाई ?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं RRR और अटैक फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। हालांकि दोनों ही फिल्में अपनी अपनी जगह पर दर्शकों को खुश करने की कोशिश कर रही है। RRR को सिनेमाघर में रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं वही आपके अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्शन हीरो जॉन इब्राहिम की फिल्म अटैक फर्स्ट अप्रैल यानी कि अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही जॉन इब्राहिम आप सभी के लिए मनोरंजन का अटैक लेकर आए हैं। लेकिन ताजी रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों को जॉन इब्राहिम की अटैक स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

RRR Vs Attack First Day Box Office Collection and Kamai | Attack Box Office Collection & Kamai, Budget, Screen Count, Cast | RRR Collection, Kamai, Budget, Screen Count, Cast

RRR Vs Attack 1st Day Box Office Collection & Kamai

Lakshya Raj Anand अटैक के डायरेक्टर का कहना है कि इस फिल्म को खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में किसी एक्शन गेम्स की तरह लग रहा है। वही RRR की बात करे तो स्टोरी और कमाई अच्छी है लेकिन दर्शकों को इतना ज्यादा इंटरेस्ट नहीं आ रहा है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। RRR में मुख्य किरदार में Ram Charan और N. T. Rama Rao Jr. के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं।

Attack Collection, Kamai, Budget, Screen Count, Cast

वही जॉन इब्राहिम की अटैक में सपोर्टेड कास्ट में Rakul Preet Singh, Jacqueline Fernandez, Prakash Raj और Ratna Pathak Shah नजर आ रहे हैं। अटैक को भारत में 1650 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है वहीं ओवरसीज 600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी 5 से 6 परसेंट रही। पहले दिन में फिल्म ने 3 करोड़ 70 लाख का एस्टीमेट नेट कलेक्शन किया। पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन 4 करोड़ 45 लाख रहा और ओवरसीज कलेक्शन 80 लाख कर रहा और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 5 करोड़ 25 लाख रहा।

RRR Collection, Kamai, Budget, Screen Count, Cast

अब हम बात करने वाले है RRR के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। RRR को पहले दिन में ऑक्यूपेंसी और पब्लिक रिव्यू काफी अच्छे देखने को मिले थे। जानने वाले हैं कि RRR कौन से बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 450 करोड़ के बजट में फिल्म को बनाया गया है और फिल्म का क्लाइमैक्स और इंटरवल काफी ज्यादा जोरदार है। बताया जा रहा है कि 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई एडवांस में ही कर ली थी। मॉर्निंग से ही 45 से लेकर 50 % ऑक्युपेंसी प्राप्त हुई। फिल्म ने तेलुगु में ही पहले दिन में सौ करोड़ की ओपनिंग ले ली थी। हिंदी में पहले दिन 22 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग मिली। तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा को मिलाकर इस फिल्म को सब कुछ मिला कर पहले ही दिन का आल ओवर इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 की टारगेट को पार करता हुआ नजर आया।

Attack Kamai & Box Office Collection Day 3 | जॉन इब्राहिम की अटैक फिल्म ने 3 दिन में कितने करोड़ की कमाई की ? जाने फिल्म रही Hit or Flop?

ओवरसीज में पहले ही दिन 35 करोड़ की कमाई हो चुकी थी, और मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला। ओवरसीज में पहले ही दिन का कलेक्शन 65 करोड़ को पार कर दिया। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 215 करोड़ का हो चुका। RRR बाहुबली के पहले ही दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।

Attack Box Office Collection & kamai | जॉन अब्राहम की फिल्म ने थियेटर पर की इतने करोड़ की कमाई ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here