Home मनोरंजन RIP Abdullah Khan Salman के Bhatije की मृत्यु क्या कोरोना वायरस की...

RIP Abdullah Khan Salman के Bhatije की मृत्यु क्या कोरोना वायरस की वजह से हुई है ?

RIP Abdullah Khan Death Bhatije of Salman Khan: देश हो या विदेश सभी जगह इन दिनों कोरोना वायरस का को पसरा हुआ है, लेकिन इसी बिच एक खबर सामने आई है जिसने सलमान खान समेत कई लोगो आश्चर्यजनक किया है। बता दे की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया है, जिसके बाद से सलमान खान बेहद दुखी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला खान के फेफड़े में संक्रमण था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर उन्हें बचाने में नाकाम रहे अब्दुल्ला खान ने इस अस्पताल में आखिरी सांस लेते हुए दम तोड़ दिया। इसके बाद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तुल्ला खान के साथ खिंचाई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की तुम बहुत याद आओगे। सलमान खान की इस पोस्ट पर सलमान खान के फैंसी ने भी दुख जताया है। सलमान खान के फैंस इस दुखद घड़ी में उनके साथ खड़े दिखाई दिए।

संविधान दिवस पर भाषण 2019 | Constitution Day of India Speech in Hindi

RIP Abdullah Khan Hours before, Salman Khan's nephew Abdullah Khan breathed his last at Kokilaben Hospital in Mumbai Salman के Bhatije की मृत्यु क्या कोरोना वायरस की वजह से हुई है ?

सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीओ ने अब्दुल्ला खान सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजली दी है। अब्दुल्ला खान को जरीन खान, यूलिया वंतूर और डेजी शाह समेत तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने  श्रद्धांजलि दि है। अब्दुल्ला खान की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दुख जताया है।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल्ला खान इंदौर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। अब्दुल्ला खान के परिवार में सलमान खान के चाचा और चाची यही पर रहते थे। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला खान के बेहद ही नज़दीक थे। दुख की घड़ी में अब्दुल्ला खान और सलमान खान एक दूसरे के साथ खड़े हुए दिखाई देते थे।

View this post on Instagram

Will always love you…

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला खान की मृत्यु पर कई प्रकार की अफवाह फैलाई जा रही है। एक फेक न्यूज़ ने बताया गया कि अब्दुल्लाह खान की मृत्यु कोरोनावायरस के चलते हुई है, इसके बाद परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। अब्दुल्ला खान की मृत्यु पर हम उनकी आत्मा की शांति के लिए मनोकामना करते हैं। 350

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here