Home मनोरंजन Rakhi Sawant Mother Death News in Hindi | नहीं रही राखी सावंत...

Rakhi Sawant Mother Death News in Hindi | नहीं रही राखी सावंत की माँ जया भेड़ा, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोइ!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी लंबे समय से जिंदगी की जंग लड़ रहीं राखी सावंत की मां इस जंग को हार गई है। राखी सावंत की मां का निधन (Rakhi Sawant Mother Passed Away) हो गया है। जैसा की आप सभी को मालूम है राखी ने अपनी माँ के इलाज पर काफी पैसा बहाया। काम के लिए लोगों के सामने हाथ तक फैलाए, लेकिन इन सब के बावजूद राखी सावंत की मां इस जंग को हार गई। अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है,  जिसमें वो अपनी मां के पार्थिव शरीर को जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल से कूपर अस्पताल लेकर जा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की राखी फूट-फूटकर रो रही है।

Rakhi Sawant Arrested By Amboli Police | अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को इस केस में किया ग्रिफ्तार, जाने कारण!

Rakhi Sawant Mother Death News in Hindi, Rakhi Sawant Mother Passed Away, Rakhi Sawant Mother Died Reason, Who Was Rakhi Sawant Mother Age, Name, Husband More Details in Hindi | नहीं रही राखी सावंत की माँ जया भेड़ा

Rakhi Sawant Mother Death News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राखी सावंत मीडिया के सामने अपने आप पर काबू नहीं रख पाई और मीडिया के सामने जोर-जोर से और फूट-फूटकर रोने लगी, कहने लगी मां मर गई भाई…सलमान भाई मेरी मां मर गई! अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकरी के लिए बता दे की बिग बॉस के दौरान सलमान खान ने राखी सावंत की मां के इलाज में सहायता की थी, और अब इस बुरे वक्त में राखी सावंत सलमान खान की याद आई। फिलहाल राखी सावंत के साथ इस समय उनकी दोस्त संगीता और भाई राकेश सावंत मौजूद है।

Bigg Boss 15 Rakhi Sawant Husband Viral News in Hindi | राखी के पति रितेश आज बिग बॉस में देखने को मिलेंगे ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

नहीं रही राखी सावंत की माँ जया भेड़ा, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोइ!

29 जनवरी 2023 को राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा, मां के इलाज के लिए राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ में काम करने से लेकर ‘बिग बॉस मराठी’ में भी काम किया। राखी सावंत ने अपनी मां के इलाज के पैसे जुटाने के लिए हर एक काम किया, और अपने आप को व्यस्त रखा ताकि अपनी मां का इलाज करा सके और उनकी जान बचा सके।

राखी सावंत के पिता की मृत्यु कब और कैसे हुई थी ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ समय पहले राखी सावंत की मां की सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद ट्यूमर बिगड़कर कैंसर में बदल गया और धीरे-धीरे पूरे शरीर में स्प्रेड होने लगा, 2 साल तक अस्पताल में उनका इलाज चलता रहा, राखी सावंत ने अपनी मां की खुशी के लिए जल्दबाजी में शादी भी कर ली। आपको बता दे की राखी सावंत के पिता की मृत्यु साल 2012 में हो गई थी। राखी के पिता का नाम आनंद सावंत था, और ट्रेन में सफर करते तो रानू ने हार्टअटैक आया था, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here