नमस्कार दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दी कि फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिली (Rajkumar Santoshi Received Death Threats) है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, इसी के साथ राजकुमार संतोषी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया।
Rajkumar Santoshi Received Death Threats News in Hindi
फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने अपने पत्र में लिखा है की ‘‘बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं. मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है.’ ’‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘पुकार’ सुपरहिट फिल्म बॉलीवुड को देने वाले मशहूर फिल्म मेकर पुलिस से जरूरी कदम उठाने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा है कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार की अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए”
‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ फिल्म के निर्माता राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी!
बीते शुक्रवार को एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके सामने काले झंडे लहराए और साथ ही महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। एक तबके का कहना है कि ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करने का काम करने वाली है, और इस फिल्म में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया जाएगा। इस पर्दशन के दौरान पुलिस को बुला लिया गया, और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
Gandhi Godse: Ek Yudh Movie Release Date & Cast
आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजकुमार संतोषी प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आपको दो विचारधाराओं के बीच तकरार देखने को मिलने वाली है, जो महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसेके बिच होगी। फिल्म में दीपक अंतानी महात्मा गांधी का रोल निभा रहे हैं, वही नाथूराम गोडसे की भूमिका चिन्मय मंडलेकर निभा रहे है। आप इस फिल्म को देखने जाने वाले है या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।