Home मनोरंजन #RajamouliMakeRamayan बाहुबली फिल्म की तरह रामायण को बड़े पर्दे पर देखना चाहते...

#RajamouliMakeRamayan बाहुबली फिल्म की तरह रामायण को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस

Trending News: जैसा की आप सभी को मालूम है इन दिनों लॉकडाउन के कारण कई पुराने सीरियल को फिर एक बार चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है। इसी प्रकार रामायण और महाभारत को भी दूरदर्शन पर फिर एक बार प्रसारित किया गया था। जिसके बाद रामायण की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है। इन दिनों युवा पीढ़ी हो या फिर पुरानी पीढ़ी सभी रामायण का इन दिनों काफी लुफ्त उठा रहे है। इसके अलावा आपको बता दें कि रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है, इसी के साथ रामायण में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जब रामायण का दूरदर्शन पर आखिरी एपिसोड दिखाया गया, इसी के साथ ट्विटर पर रामायण को लेकर एक जंग शुरू हो गई।

#RajamouliMakeRamayan Like the Bahubali Film, Fans want to see Ramayana on the Big Screen, बाहुबली फिल्म की तरह रामायण को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस
#RajamouliMakeRamayan

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट किए जाने लगे जिसमें मांग की जाने लगी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ फेम फिल्ममेकर एसएस राजामौली  रामायण फिल्म बनाएं। एसएस राजामौली को काशी लोग टैग करने लगे साथ ही साथ ट्विटर पर  #RajamouliMakeRamayan हैशटैग ट्रेंड में चलने लगा। बहुत बढ़ि आबादी है जो यह चाहती है की एसएस राजामौली बाहुबली फिल्म की तरह रामायण फिल्म का निर्माण करें।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘रि-टेलिकास्ट होने के बाद रामायण ने टीवी की दुनिया के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इसका रीमेक सिनेमा का भी रिकॉर्ड निश्चित तौर पर तोड़ देगा। और जब हमारे साथ एसएस राजामौली हैं, तो इसे बनने से कोई नहीं रोक सकता।’ आप इस बात से कितना सहमत है आप हमें भी कमेंट करके बता सकते हैं क्या आप भी चाहते हैं रामायण पर एक बार फिर फिल्म बननी चाहिए। इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here