Home मनोरंजन रेस 3 का ट्रेलर हुआ जारी देखे यहाँ-

रेस 3 का ट्रेलर हुआ जारी देखे यहाँ-

रेस 3 का ट्रेलर हुआ जारी देखे यहाँ- : सलमान खान और जैकलीन फर्नांजिस की फिल्म रेस-3 ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है| फिल्म रेस 3 के ट्रेलर को लेकर सलमान और जैकलीन के फैंस खासा उत्साहित दिख रहे है| फिल्म के ट्रेलर को लेकर बने सस्पेंस पर से अब रेमो डिसूजा ने ट्वीट कर पर्दा हटा दिया है| रेमो ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट कर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें बताया गया था की रेस 3 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ होने जा रहा है|

रेस 3 ट्रेलर: कुछ ही देर में होगा जारी

रेस 3 ट्रेलर

वैसे ट्रेलर मंगलवार को ही रिलीज़ होना था, लेकिन सलमान खान ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को एक ट्वीट कर कहा की कल का मुझे थोड़ा डाउटफुल लग रहा है| सलमान के इस ट्वीट के बाद ट्रेलर का इंतजार कर रहे उनके फैंस थोड़ा मायूस हो गए थे| लेकिन आज मंगलवार को रेमो के ट्वीट के बाद एक बार फिर से रेस 3 के ट्रेलर को लेकर दर्शक उत्साहित हो गए है|

 

रेस-3 के ट्रेलर का इंतजार अब बस कुछ ही देर में खत्म होने वाला है| रेमो ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह काफी सारे बच्चों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे है| बच्चे वीडियो में रेस-3 ट्रेलर कल बोल रहे है|

 

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको जानकारी दें दें की ेसमय रेमो फिल्म का एक गाना शूट करने के लिए राजस्थान गए हुए है| उनके साथ सलमान, बॉबी, जैकलीन भी गए हुए है| ऐसा खबर है की इस फिल्म के निर्माता ने राजस्थान में इस गाने के लिए बहुत ही अच्छा सेट लगाया है जहां पर ये गाना शूट किया जा रहा है| फिल्म से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांच आदि से भरपूर होने वाला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here