Home मनोरंजन राजी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Raazi Box Office Collection): आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी कल शुक्रवार 11 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई| फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे| फिल्म की पहले दिन कमाई उम्मीद से अच्छी रही है| फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फिल्म राजी की ओपनिंग डे की कमाई शेयर की है| फिल्म ने पहले ही दिन 7.53 करोड़ रूपये कमाएं है|

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन की कमाई

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें की ‘राजी’ मूवी में आलिया भट्ट ने एक जासूस की भूमिका निभाई अदा की हैं। इस फिल्म में आलिया की मां और अपने समय की टॉप एक्ट्रेस सोनी राजदान भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म ‘राजी’ में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही हैं साथ ही इसे आलिया के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया रहा है।

102 Not Out Box Office Collection: 102 नॉट आउट नौवें दिन की कमाई

राजी मूवी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि फिल्म राजी की कहानी साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक सच्ची घटना पर आधारित है जब एक लड़की पाकिस्तान की युद्धनीति जानने के लिए एक पाकिस्तानी शख्स से शादी कर लेती है और पाकिस्तान चली जाती है| आलिया भट्ट इससे पहले फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” में नजर आई थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर किया था| अब देखना होगा की राजी वीकेंड में कितनी कमाई करने में साफा हो पाती है|

राजी पहले दिन की कमाई: 7.53 करोड़ रूपये

राजी दूसरे दिन की कमाई: 11.30 करोड़ रूपये

राजी तीसरे दिन की कमाई: 14.11 करोड़ रूपये

राजी चौथे दिन की कमाई: 6.30 करोड़ रूपये

राजी पांचवे दिन की कमाई: 6.10 करोड़ रूपये

राजी छठे दिन की कमाई:  5.90 करोड़ रूपये

राजी सातवें दिन की कमाई: 5.35 करोड़ रूपये

राजी आठवें दिन की कमाई: 4.75 करोड़ रूपये

राजी नौवें दिन की कमाई: 7.54 करोड़ रूपये

राजी टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई: 122.07 करोड़ रूपये (6 Week)

Baaghi 2 Box Office Collection: बागी 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजी ने पहले ही दिन अच्छी कमाई कर सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी है| उम्मीद करते है फिल्म आगे भी अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखे| इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है| यह फिल्म असल में हरिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ बेस्ड है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here