नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत (Vedaant) ने एक बार फिर से अपने पिता का सिर गर्व का ऊंचा कर दिया है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक उनके बेटे वेदांत ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में 2 या 3, बल्कि पूरे 7 मेडल्स जीतकर अपने पिता समेत अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। अपने बेटे की इस जीत पर आर माधवन बेहद खुश दिखाई दिए, न केवल उन्होंने अपने बेटे को जीत की बधाई दी बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी जीत की बधाई देते हुए अपनी ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की।
Rakhi Sawant’s husband Adil Khan Accused of Rape by Iranian Girl, FIR registered!
R Madhavan’s Son Vedaant Won 7 Medals in Khelo India Youth Games 2023
अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने अपने ट्वीट में लिखा ‘वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता, वहीं, 400 मीटर और 800 मीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीते.’ इस के साथ आर माधवन ने अपने एक दूसरे ट्वीट में वेदांत के साथ-साथ अपेक्षा फर्नांडिस और अन्य खिलाड़ियों की परफोर्मेंस पर भी खुशी जाहिर की और उनकी भी कुछ तस्वीरें शेयर की।
VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant #KheloIndiaInMP. So proud pic.twitter.com/ZIz4XAeuwN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
आर माधवन के बेटे वेदांत ने जीते 7 मेडल्स, गर्व से सीना हुआ चौड़ा!
अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने अपने ट्वीट में लिखा मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है, ‘अपेक्षा फर्नांडिस (6 गोल्ड और एक सिल्वर) और वेतांद माधवन (5 गोल्ड और 2 सिल्वर) के परफॉर्मेंस से बहुत आभारी और विनम्र महसूस कर रहा हूं’ इसी के साथ उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद कहां है।
With gods grace -Gold in 100m, 200m and 1500m and silver in 400m and 800m . 🙏🙏🙏👍👍 pic.twitter.com/DRAFqgZo9O
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
अपने बेटे को इस तरह किया था सपोर्ट
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर माधव का बेटा वेदांत नेशनल लेवल के स्वीमर हैं। इससे पहले भी उनका बेटा विदेश में जाकर अपने पिता और देश का नाम रोशन कर चुका है। वह अब तक कई मेडल और पुरस्कार जित चुके है। आर माधवन अपने बेटे का हमेशा सपोर्ट करते हैं, आपको बता दे की साल 2021 में अपने बेटे की ट्रेनिंग के लिए वह अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गए गए थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह नहीं चाहते कि वेदांत की ट्रेनिंग पर किसी भी तरह का असर पड़े। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।