नमस्कार दोस्तों, पंजाब इंडस्ट्रीज से एक बेहद ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे की पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला को कथित तौर पर मानसा गांव में गोली मार दी गई है। गोली लगने के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी हैं। गंभीर हालत में सिद्धूमूसेवाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बिच नहीं रहे, तो चलिए जानते हैं कि उन पर किसने गोली चलाई है, और पूरा मामला क्या है?
Punjabi Singer Sidhu Moosewala Death News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला को उस दौरान गोली मारी गई जब वह कार में मौजूद थे, इस गोली के बारे में कुल 3 लोग घायल हुए हैं। पहले खबरें सामने आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की हालत गंभीर है, लेकिन बाद में यह खबर सामने आने लगी की उनकी मृत्यु हो चुकी है। उन पर गोलीबारी होने के बाद उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Sidhu Moosewala has been shot dead . Young talented man didn’t deserve this. One of the most popular Singer in Aisa. Prayers and strength for the family. Rip Sidhu moose wala.💔#sidhumoosewala pic.twitter.com/hU2GaW21Fh
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) May 29, 2022
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या ?
पंजाब से आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मूसेवाला पर मानसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद उन्हें मूसेवाला को गंभीर हालत में मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
Congress candidate & famous singer/ artist Sidhu Moosewala shot dead in Punjab!
What is going on in Punjab? The entire Punjab Congress needs to hit the streets in Punjab!
KC Venugopal ji & Ajay Maken must immediately rush to Punjab!#sidhumoosewala
Disturbing visuals pic.twitter.com/eTIEbO2uYu— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) May 29, 2022
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
बताया जा रहा है कि इस पूरे हादसे में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल हुए है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर और पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी। इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
#SidhuMooseWala shot dead . pic.twitter.com/cMVfNjvFzs
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) May 29, 2022