Home मनोरंजन Pranutan Bahl Latest Photoshoot Viral on Social Media – प्रनूतन के लेटेस्ट...

Pranutan Bahl Latest Photoshoot Viral on Social Media – प्रनूतन के लेटेस्ट फोटोशूट ऐसा क्या है जो रही है चर्चा ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं नूतन की पोती Pranutan Bahl Photoshoot के बारे में, फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मोहनीश बहल ( Mohnish Bahl ) की बेटी और एक्ट्रेस नूतन ( Nutan ) की पोती प्रनूतन बहल ( Pranutan Bahl ) का लेटेस्ट फोटोशूट  सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के बता दे कि नूतन ने नोटबुक फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन नूतन जो फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसे पहले उनका इस प्रकार का फोटोशूट अभी हमें देखने को नहीं मिला, यही कारण है कि वह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।

Anita Hassanandani Pregnancy Photoshoot – अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल !

Nutan's granddaughter Pranutan Bahl Latest Photoshoot Viral on Social Media 2021 | नूतन की पोती Pranutan Bahl ने स्विम सूट पर पहना ब्लेजर, तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल !

’नोटबुक’ से मिला ब्रेक

एक्ट्रेस नूतन डेब्यू फिल्म ’नोटबुक’ 2019 में हमे देखने को मिली थी, जिसमें उनके अपोजिट जहीर इकबाल थे, खास बात यह थी कि जहीर की भी ये डेब्यू फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा खास कमाई नहीं की थी, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। फिल्म के डायरेक्टर ने भी उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की थी। फिल्म के डिरेक्टर नितिन कक्कड़ का कहना था की एक्ट्रेस कैमरे के सामने बहुत फ्रेंडली हैं।उनकी एक्टिंग देखने के बाद बिलकुल भी ऐसा नहीं लगता था की वह पहली बार फिल्म में एक्टिंग कर रही है।

Jacqueline Fernandez Photoshoot | सोशल मीडिया पे मचा तहलका

Nutan's granddaughter Pranutan Bahl Latest Photoshoot Viral on Social Media 2021 | नूतन की पोती Pranutan Bahl ने स्विम सूट पर पहना ब्लेजर, तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल !

2016 में शुरू की काम की तलाश

काफी समय पहले एक इंटरव्यू में प्रनूतन ने बताया था कि वे 2016 से फिल्मों काम करने के लिए घूम रही थी, ताकि वह अपने परिवार की परम्परा को आगे बढ़ा सके, इसके चलते उन्हें काफी जगह काम की तलाश की। साथ ही वह बताती है की उन्होंने कभी भी फिल्मी बैकग्राउण्ड या पिता के नाम का सहारा नहीं लिया। जो भी कुछ किया है वह खुद किया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने है।

Rashmi Desai Latest Photoshoot Images (Pics) – रश्मि देसाई ने शेयर कीं अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here