Home मनोरंजन Popular TV Actor Ashiesh Roy Death In Mumbai: टीवी के मशहूर एक्टर...

Popular TV Actor Ashiesh Roy Death In Mumbai: टीवी के मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन ! मृत्यु का कारण जाने

हेलो दोस्तों, बड़े दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि Popular TV Actor Ashiesh Roy का मुंबई में निधन हो गया है। आशीष रॉय  छोटे पर्दे की मशहूर एक्टर थे, जिनका आज यानी 24 नवंबर 2020 को 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई के ही जूहू हॉस्पिटल में चल रहा था। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आशीष रॉय की मृत्यु किड्नी फैल होने के कारण हुई है,  इलाज के लिए मांगी थी पैसों की मदद, और भी काफी कुछ जानने को मिलकने वाल है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

What is Full Form of RIP ? Rest In Peace के अलावा 14 और फुल फॉर्म

Popular Indian Television Actor Ashiesh Roy Dies, Death, RIP, Passes Away at 55 of kidney Ailment, Had requested for monetary help in his last days | टीवी के मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन ! मृत्यु का कारण जाने
Popular TV Actor Ashiesh Roy Death In Mumbai

Ashiesh Roy (आशीष रॉय) Death In Mumbai News in Hindi

बताया जा रहा है कि आशीष रॉय (Ashiesh Roy) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और साथ ही साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन लगने के कारण आशीष रॉय के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते रहे, और वह पैसा ना होने के कारण काफी परेशान होने लगे थे। यह जानकारी उनको अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से अपने प्रशंसकों को दी थी। आशीष में बताया था की वो आईसीयू में एडमिट हैं, और उन्हें इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है। जो उनके पास जमा पूंजी बची थी वह सब इलाज में लग चुकी है और अब उनके पास हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने तक के पैसे नहीं बचे हैं।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

आशीष रॉय के पास इलाज़ के लिए नहीं थे पैसे ?

आशीष रॉय (Ashiesh Roy) ने मृत्यु से कुछ महीनों पहले मई के महीने में एक पोस्ट के माध्यम से अपनी स्थिति को लोगों को बताया था। आशीष अपनी पोस्ट में लिखते है की ‘मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं। डायलिसिस चल रहा है’। इसके बाद उनके द्वारा एक पोस्ट और फेसबुक पर अपलोड की गई थी जिसमे उन्होंने डायलिसिस के इलाज के लिए पैसों की मांग की थी। 19 मई को फिर एक बार उन्होंने पोस्ट करके कहां की लिसिस के लिए फंड जुटाने की अपील सच्ची है। कृपया मदद कीजिए’। जिसके बाद 20 मई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी सहायता की थी, यह जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर दी थी। आशीष ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘जीनी और जुजू’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे शो में काम किया थाl अगर आप आशीष रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके श्रद्धांजलि कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि कॉपी करके अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here