नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं PS-1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ponniyin Selvan Box Office Collection) के बारे में, जानेगे फिल्म ने 2 दिनों में थिएटर से कितने करोड़ रुपए की कमाई (Kamai) की है? फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है, फिल्म हिट साबित होगी या फ्लॉप और भी काफी कुछ जानने वाले है। फिल्म को थिएटर पर 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था, और रिलीज़ के बाद से ही फिल्म अच्छा पर्दशन कर रही है। आपको बता दे की इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा को पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए PS-1 का बिजनेस जानते है।
Ponniyin Selvan (PS-1) Movie Cast & Budget
30 सितंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली PS-1 फिल्म (Ponniyin Selvan) का बजट 500 करोड़ रुपए है। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की है। फिल्म की टॉप कास्ट यानि स्टार कास्ट की बात करे तो विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णनी इत्यादि देखने को मिलने वाले है।
Rating & Review
PS-1 फिल्म (Ponniyin Selvan Movie) की रेटिंग की बात करे तो फिल्म को IMDb पर 8.8/10 की रेटिंग मिली है, Times of India ने फिल्म को 3.5/5 की रेटिंग दी है, Dekh News ने फिल्म को 4/5 रेटिंग दी है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु मिल रहे है और यही कारण है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्र्दशन कर रही है।
Brahmastra 10 Day Total Box Office Collection & Kamai BOC Earning Report
Ponniyin Selvan (PS-1) Box Office Collection & Kamai
PS-1 फिल्म (Ponniyin Selvan Movie) ने पहले दिन यानि ओपनिंग डेट पर 78.29 करोड़ का बिजनेस किया था, फिल्म को तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया गया है।हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई 2 करोड़ ही रही थी। अब जो फिल्म की कमाई से जुड़े आकड़े सामने आ रहे है उसके मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 100 करोड़ से अधिक एक कलेक्शन कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएस-1 फिल्म सबसे तेज 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन चुकी है।
Ponniyin Selvan (PS-1) Box Office Collection & Kamai Day 3
आज PS-1 फिल्म (Ponniyin Selvan Movie) का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन है, संडे होने के कारण फिल्म काफी अच्छा प्र्दशन करती हुई नज़र आ रही है और आज भी फिल्म बड़े आराम से 100 करोड़ से अधिक का आकड़ा पार कर सकती है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक यानि 500 करोड़ से अधिक की कमाई करनी होगी जो फिल्म कर सकती है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्म 1000 करोड़ के आकड़े को पार कर पाएंगी या फिर नहीं ? आपको क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।