नमस्कार दोस्तों, मशहूर फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) का केवल हिंदू राष्ट्र (भारत) में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है, हर दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है की पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) ने 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है या फिर नहीं ?
Ponniyin Selvan 2 (PS-2) Worldwide Collection & Kamai Day 2
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी, शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ फिल्म ने सिर्फ दो दिन में दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ के आकड़े को पार कर दिया है।
Ponniyin Selvan 2 (PS-2) Star Cast
मणि रत्नम डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी काम किया है, इसके अलावा फिल्म में आपको जयम रवि, चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, शोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभू और प्रकाश राज जैसे सितारे अहम किरदार में देखने को मिलने वाले है।
Ponniyin Selvan 2 (PS-2) Box Office Collection
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च होने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 विश्व भर से 490 करोड रुपए की शानदार कमाई की थी, और इस तरह यह फिल्म साल की तीसरी हाईस्ट ग्रोसर फिल्म साबित हुई थी। पहले भाग को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था, और दूसरे भाग को भी उन्होंने किया है।
पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है या फिर नहीं ?
पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) फिल्म तमिल भाषा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है, तमिल भाषा में फिल्म ने लगभग 20 करोड रुपए की कमाई की है, हिंदी भाषा में दो करोड़, मलयालम भाषा में एक करोड़, तेलुगु भाषा में ढाई करोड़, कनाडा भाषा में 40 लाख की कमाई की है। विदेश से फिल्म ने 50.60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिनों में पूरा कर लिया है। फिल्म के आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
SCHEDULE | AMOUNT |
---|---|
India box office Nett | ₹ 50.20 Cr |
India box office Gross | ₹ 59.40 Cr |
Overseas Gross | ₹ 50.60 Cr |
Worldwide collections Gross | ₹ 110.00 Cr |