Home मनोरंजन Pishachini Serial on Colors TV 2022 Details in Hindi | रिव्यु, कास्ट,...

Pishachini Serial on Colors TV 2022 Details in Hindi | रिव्यु, कास्ट, रोल, स्टोरी, टेलीकास्ट डेट, टाइम इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले एक नए टीवी सीरियल पिशाचिनी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त 2022 में शुरू होने वाला है।

Hum Apke Hain Koun Star Plus TV Serial Review in Hindi, जाने डेट, टेलीकास्ट टाइम, कास्ट, रोल, कहानी के बारे में !

Pishachini Serial on Colors TV 2022, Details in Hindi | Review, Full Cast, Role Name, Story Line, Plot, Telecast Date, Time, Day's, Ratings Much More Details in Hindi
Pishachini Serial on Colors TV

Pishachini Serial on Colors TV 2022 Details in Hindi

पिशाचिनी टीवी सीरियल में मुख्य रूप से दो महिलाएं दिखाई देने वाली है और दर्शकों को टीवी सीरियल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इससे पहले भी इसी प्रकार का कलर्स टीवी पर नागिन टीवी सीरियल काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

फीमेल के साथ साथ मेल किरदार में अर्जित तनेजा नजर आने वाले हैं। पिशाचिनी एक सकैरी थ्रिलर टीवी सीरियल होने वाला हैं। इसके अलावा पिशाचिनी की टैग लाइन Khubsoorati Ek Chalava Hai, Maut Ka Bulava Hai रखी गई है।

Pishachini Show Main Full Cast, Lead Male and Female Actor

किरदार के बारे में बात करें तो मुख्य रूप से Nyrra Banerjee , Jiya Shankar, Arjit Taneja मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो जारी कर दिया गया है जो कि देखने में नागिन टीवी सीरियल के मुकाबले काफी ज्यादा शानदार नजर आ रहे हैं।

Pishachini Cast Real name Role Played
Nyrraa Banerji Rani (aka Pishachini) Negative Lead
Jiya Shankar Pavithra (Female Lead)
Arjit Taneja Male Lead

प्रोमो में साफ तौर पर दिखाया जा रहा है कि कुछ लोग मानते हैं कि महिलाओं के लंबे बाल खूबसूरती की निशानी होते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि आज के जमाने में खूबसूरती एक छलावा होता है और इसी के ऊपर पिशाचिनी टीवी सीरियल रखा गया है।

Pishachini on Colors TV Details

इससे पहले भी टीवी की दुनिया में काफी सारे एनीमेटेड और डराने वाले टीवी सीरियल आ चुके हैं लेकिन एक बार फिर से अगस्त के महीने में आप सभी को कुछ नया देखने को मिलने वाला है। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कलर्स टीवी पर नया सीरियल आने के टाइम पर कौन सा पुराना सीरियल खत्म होने वाला है इसके बारे में अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।

Super Singer Junior Season 8 Grand Finale Winner Name | Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं सुपर सिंगर जूनियर सीजन 8 ग्रैंड फिनाले

Serial name Pishachini
Serial name written in Hindi पिशाचिनी
Genre Supernatural Thriller Drama Series
Pishachini Start date August 2022
Pishachini End Date TBA
Pishachini Telecast days Saturday – Sunday (Tentative)
Pishachini Telecast timings 8 PM
Running Time 40-45 minutes
Channel Colors TV
Language Hindi
OTT Platform Voot
Producer Neelima Bajpai

Shymashis Bhattacharya

Production House Shakuntalam Telefilms

Pishachini Colors TV Serial Promo

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक प्रोमो को 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा 600 से ज्यादा कमेंट भी मिल चुके हैं। अगर आप भी लंबे समय से बोर हो रहे थे तो आने वाले दिनों में आपको कुछ नया और कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।

आपको क्या लगता है कि भविष्य में जाकर पिशाचिनी टीवी सीरियल को पसंद किया जाएगा। अगर आपको ऐसा लगता है तो हमारी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं और कमेंट करके बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here