Home मनोरंजन Pati Patni Aur Woh Movie Trailer: फिल्म पति पत्नी और वो का...

Pati Patni Aur Woh Movie Trailer: फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर हुआ रिलीज यहाँ देखे Video

Pati Patni Aur Woh Movie Trailer: फिल्म पति पत्नी और वोका ट्रेलर हुआ रिलीज यहाँ देखे Video एक्टर कार्तिक आर्यन, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर आज 4 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो के जारी होने से पहले ही इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर संग पिंजरे में कैद दिखाई दे रहे है तो वही कार्तिक पिंजरे के बाहर खड़ी अनन्या पांडे को निहारते हुए दिख रहे है। बता दें की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की पत्नी का किरदार भूमि पेडनेकर कर रही है जबकि अनन्या पांडे एक प्रेमिका का रोल प्ले करती नजर आएंगी।

Pati Patni Aur Woh Movie Trailer: फिल्म पति पत्नी और वो के ट्रेलर रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार Video
Pati Patni Aur Woh Movie Trailer: फिल्म पति पत्नी और वो के ट्रेलर रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार Video

Pati Patni Aur Woh Movie Trailer

इस फिल्म के पोस्टर को अनन्या पांडे ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- ‘चिंटू त्यागी के जीवन की चाभी पत्नी के पास, और दिल की चाभी वो के पास.’ इससे पहले भी मेकर्स कई पोस्टर जारी कर चुके है जिन्हे खूब पसंद किया गया है। बता दें की कार्तिक चिंटू त्यागी एक सीधे साधे लड़के का फिल्म में रोल प्ले करेंगे लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद उनका दिल हॉट एंड सेक्सी अनन्या पांडे पर आ जाता है।

फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर

यह फिल्म 70 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज कर रहे हैं. भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

#ChintuTyagi kal milenge aapse !! #PatiPatniAurWoh ??? Trailer out Tomorrow ?? @bhumipednekar @ananyapanday @mudassar_as_is @bhushankumar @junochopra @brstudiosllp @tseriesfilms @tseries.official

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on


यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसी दिन एक अन्य फिल्म पानीपत भी रिलीज होगी जिसमें अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन लीड रोल में नजर है। दोनों ही फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें की कार्तिक आर्यन पहली बार भूमि और अनन्या के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म को देखने के दर्शक काफी उत्साहित है जिसका ट्रेलर आज सोमवार को जारी होगा।

Ujda Chaman Movie Box Office Collection

आपको बता दें की यह अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म है जो रिलीज होने जा रही है। जबकि भूमि की यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी फिल्म सांड की आंख रिलीज हुई थी जो इस समय अच्छा बिज़नेस कर रही है। उससे पहले सोनचिड़िया रिलीज हुई थी जिसे ज्यादा खास पसंद नहीं किया गया है वही उनकी एक अन्य फिल्म बाला आने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here