“कागज़” ‘वो ज़िंदा होकर भी कागज़ पर मर गया ये कैसा खेल खेला अपनों ने जमीन के लिए उसे जीते जी कागज़ पर मरवा दिया, न रही क़ीमत इंसान की ये तो कागज़ पर मर गया अब ज़िंदा हो या मुर्दा क्या फरक पड़ता है जनाब ये तो सरकरी कागज़ पर मर गया ‘ ये कहानी (उत्तर प्रदेश) के लाल बिहारी की है। एक गांव (आजमगढ़) में छोटे से कस्बे में रहने वाले लाल बिहारी जिसने अपना पूरा जीवन संघर्ष में बसर कर दिया। तो आइये जानते है इनके बारे में कौन है लाल बिहारी ?
kaagaz Movie Review in Hindi
एक इंसान जो अपना जीवन खुशी – ख़ुशी बसर कर रहा था उसके जीवन में ऐसा संघर्ष का काल आया के उसने कभी सोचा भी नहीं था। जब वह अपने परिवार के पास अपनी ही जमीन मांगने जाता है तब उनके परिवार वालो ने कैसे उन्हें सरकारी कागज़ पर मरवा दिया, और लाल बिहारी की जमीन हड़प ली। यही से उसके जीवन का संघर्ष चालू होता है। जब ये बात उसने अपने गांव वालो को बताई। तो पूरा गांव चकाचौंद हो गया। और कैसे लाल बिहारी को खुदको जिन्दा साबित करने में 18 साल लग गए ? लाल बिहारी के ऊपर आपबीती इस (कागज़) फिल्म के जरिये बताई जिसके निर्माता सतीश कौशिक है जिन्होंने ये फिल्म बनाई।
लाल बिहारी का रोल (पंकज त्रिपाठी) ने किया और इस फिल्म के जरिये बताया की कैसे देहाती बैंड वाला अपनी दूकान बड़ी करने के लिए अपनी जमीन बेचने जाता है। तो वह खुदको कागज़ में मरा हुआ पता है। लाल बिहारी की पत्नी का रोल मोनल ठाकुर (मीता वाशिष्ट) ने किया। जिसका इस फिल्म में बेहद खास रोल है। वकील के किरदार में ( सतीश कौशिक) ने अपना रोल बखूवी निभाया। जो लाल बिहारी का हर मुश्किल में साथ देते है और इन्हे कागज़ पर ज़िंदा करवाने के लिए अपना पूरा योगदान देते है ” एक जमीन की खातिर अपने भाई को कागज़ पर ही मरवा दिया ये कैसा कलयुग आया रे इंसान ने इंसानियत को ही मार दिया ”
Durgamati Movie Review in Hindi – फिल्म की कहानी क्या होने वाली है ?
इस फिल्म में कैसे एक अकेला आदमी पुरे सिस्टम से लड़ जाता है और अपने हक़ की लड़ाई जीत कर ही रहता है।
“कागज़ ” से हमारे समाज को बहुत कुछ सिखने को मिलता है की अंत में सच की ही जीत होती है सच के सिस्टम को भी झुकना पड़ता है। पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। की कैसे उन्होंने एक आम इंसान की आपबीती इस फिल्म के जरिये अपने समाज को बताई।
Tom and Jerry Animation Movie Review in Hindi: टॉम एंड जेरी फिल्म से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी !