नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी कॉमेडी वेब सीरीज पंचायत के फैन है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। जैसा की पंचायत सीजन 2 रिलीज़ हो गया है, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस कब से पंचायत सीजन 2 का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार पूरा हो गया। जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा के लिए यह सीरीज तारीफ का हक़दार है। ऐसे में फैंस की सीरीज़ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। तो आज इस आर्टिकल में आपको पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) की पूरी जानकारी मिलने वाली है।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें? (Gram Panchayat Mein Kitna Paisa Aata Hai)
Panchayat Season 3 Release Date
हाल ही में पंचायत सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है, जिसमे 8 एपिसोड शामिल है। फैंस इसको देखने के बाद इसके तीसरे सीजन की भी डिमांड कर रहे है, फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत सीजन 3 पूरी तैयारी कर ली है। अभी तक तीसरे सीजन की रिलीज़ डेट को लेकर इसके मेकर्स की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है।
Panchayat Season 3 Storyline
पंचायत सीजन 2 की स्टोरीलाइन की तरह बताया जा रहा है इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट की स्टोरी भी काफी बेहतरीन होने वाली है। इसके तीसरे पार्ट की स्टोरी में फैंस को उनके उन सवालों के जबाब भी मिल जायेंगे जो दूसरे पार्ट में रह गए थे। क्या रिंकी सचिव जी से शादी करेगी ? फैंस के मन में यही सवाल चल रहा है। आपको बता दे यह कॉमेडी वेब सीरीज शहर की ओर भाग रही रही भीड़ को गांव की याद दिलाती है, ग्रामीण जीवन और वहां होने वाले रोज़ाना घटनाक्रम को बहुत खूबसूरती से इस सीरीज में दिखाया गया है, इसी वजह से लोगो के बिछा इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Panchayat Season 3 Cast and Plot
- Jitendra Kumar
- Raghuvir Yadav
- Chandan Roy
- Neena Gupta
- Biswapati Sarkar
- Govind Lobhani
- Sunita Rajwar
- Shrikant Verma
- Deepesh Sumitra Jagdish
- Aasif Khan
- Rajesh Jais
- Ankit Motghare
- Pankaj Jha
- Vishwanath Chatterjee
- Vaibhav Rajoriya
- Deepak Kumar Mishra
- Satya Prakash
यह सीरीज आपको जितनी कॉमेडी देता है, साथ ही यह उन बातो की ओर इशारा भी करता है जिसे हम अनदेखा कर देते है। यह उन युवाओ की कहानी को दिखाता है जो अच्छे लाइफस्टाइल के लिए शहर की ओर भाग रहे है वही दूसरी और सिद्धार्थ जैसे युवा चिल करने के लिए गांव आते है। लोग अपने शहर की जिंदगी में इतने खो जाते है उन्हें अपने गांव का याद ही नहीं रहता है, कभी शहरो से निकलकर टूटी सड़को से होते हुए फुलेरा गांव भी जाइये। फैंस ऐसे ही तीसरे सीजन का भी इंतज़ार कर रहे है, जो कॉमेडी के साथ प्रेणादायक भी हो।