Home मनोरंजन फिल्म पद्मावत कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं होंगी, निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट...

फिल्म पद्मावत कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं होंगी, निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरण में

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देशभर में 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है| वही सूत्रों से खबर है की फिल्म को 24 जनवरी की रात को 9.30 बजे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सकता है| मीडिया की खबरों के मुताबिक देश के काफी राज्यों के फिल्म में बैन को देखते हुए फिल्म मेकर्स फिल्म की तारीख के कुछ बदलाव करने पर विचार कर रहे है| यह भी कहा जा रहा है की फिल्म को एक दिन पहले यानि की 24 जनवरी को रिलीज़ किया जा सकता है| फिल्म के मेकर्स ने ज्यादातर राज्यों में फिल्म पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने का निर्णय किया है|

फिल्म पद्मावत कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं होंगी, निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरण में

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बड़े स्टार अभिनय कर रहे है| आपको बता दें इस फिल्म को राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के अलावा अब हरियाणा सरकार नहीं भी राज्य में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है| गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फिल्म को राज्य में रिलीज़ पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है|

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की सीएम ने फिल्म पर सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही थी| मैंने कैबिनेट की मीटिंग में लॉ एंड आर्डर को ध्यान में रखते हुए फिल्म पर बैन लगाना चाहिए| कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर गौर करते हुए फिल्म पद्मावत पर रोक लगाने का फैसला किया है| फिल्म पद्मावत हरियाणा में भी रिलीज़ नही होंगी|

ये भी पढ़े- झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा, वायरल हुआ वीडियो|

टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, वर्ल्ड वाइड कमाई रिपोर्ट

आपको बता दें की फिल्म को सीबीएफसी से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल चुकी है और फिल्म पुरे भारत में 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है लेकिन करनी सेना फिल्म पर रोक लगाने को लेकर लगातार विरोध कर रही है| राजपूत समाज और करनी सेना फिल्म को रिलीज़ करने के खिलाफ है और यही वजह है की राजपूत समाज और करनी सेना फिल्म को हर हाल में रिलीज़ नहीं होने देना चाहती| फिल्म लेकर हुए जबरदस्त विरोध के कारण ही फिल्म की रिलीज़ डेट को बदला गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here