Home मनोरंजन PadMan Box Office Collection: ये है पैडमैन की अब तक की कुल...

PadMan Box Office Collection: ये है पैडमैन की अब तक की कुल कमाई!

PadMan Box Office Collection, Kamai Day wise Income Prediction: आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पैडमैन’ का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे है| अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 9 फरवरी को रिलीज़ होगी| फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आएँगी| इस फिल्म की प्रोडूसर ट्विंकल खन्ना है| जिन्होंने ‘पैडमैन’ का प्रमोशन प्रमोशन करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले के चैलेंज भी दिया था| इस चैलेंज को अक्षय कुमार, अमिर खान, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, राधिका आपटे, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर ने स्वीकार किया| सेलेब्रटी के साथ-साथ इस चैलेंज को आम जनता ने भी स्वीकार किया| बता दें की यह चैलेंज सैनिटरी पैड के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया साँझा करना था|

PadMan Box Office Collection: पहले दिन 12 करोड़ कमाई रहने का अनुमान

‘पैडमैन’ फिल्म का काफी अच्छे से प्रमोशन किया गया| यह फिल्म समाज को एक मजबूत सन्देश देती है| वही इस प्रकार की फिल्म ना ही बॉलीवुड में और ना ही हॉलीवुड में आज तक बनी थी| यही वजह है की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साही है| माना यही जा रहा है की अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल होंगी| हलाकि फिल्म की एडवांस बुकिंग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई|

पैडमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पैडमैन की एडवांस बुकिंग का रिस्पॉन्स काफी कमजोर है| शुक्रवार को कोई छूटी नहीं होने की वजह से भी लोगो ने एडवांस बुकिंग नहीं करवाई| फिल्म के रिलीज़ होने के बाद फिल्म की बुकिंग में इजाफा हो सकता है|

फिल्म पैडमैन आज भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई| बता दें की यह मूवी भारत में 2750 स्क्रीन पर तो वाही दुनिया भारत 600 स्क्रीन पर रिलीज़| यह फिल्म एक साथ कुल 3350 स्क्रीन पर रिलीज़ हो गई|

बॉलीवुड फिल्मों के एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म पैडमैन को पांच में से चार स्टार दिए है|

 

 

पैडमैन ने पहले दिन (शुक्रवार) 10.26 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन दूसरे दिन 13.68 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन तीसरे दिन 16.11 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने चौथे दिन 5.87 करोड़ रूपये हुई कमाई|

पैडमैन ने पाँचवें दिन 6.12 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने छठे दिन 7.05 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने सातवें दिन 3.78 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने आठवें दिन 2.10 रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने नौवें दिन 3.15 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने दसवें दिन 3.78 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन की ग्यारहवें दिन की कमाई 1.50 करोड़ रूपये हुई|

पैडमैन ने बारहवें दिन 1.25 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन की तेहरवें दिन की कमाई 1 करोड़ रूपये हुई|

पैडमैन ने चौदहवें दिन 1 करोड़ रूपये कमाएँ|

पैडमैन ने तब तक कुल 78.95 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया|

ये भी देखे- पद्मावत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Secret Superstar Box Office Collection

टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दो हफ्ते पहले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज सिनेमाघरों में लगी थी| जो दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है| अब दर्शको के सामने दो हफ्ते बाद पैडमैन आ रही है| खबरों के अनुसार अक्षय की फिल्म पैडमैन की एडवांस बुकिंग केवल 5 से 8 % ही हुई है| पैडमैन देशभर में करीब 2000 स्क्रीन पर रिलीज़ होगी|