Home मनोरंजन Ole Ole 2.0 New Song Review: ‘ओले-ओले’ गाने का रिव्यु हिंदी में...

Ole Ole 2.0 New Song Review: ‘ओले-ओले’ गाने का रिव्यु हिंदी में पढ़े, ओल्ड वर्शन से क्यों अलग है यह सांग

Ole Ole 2.0 New Song Review: तानाजी द अनसंग वॉरियर फिल्म में काम करने के बाद, अब बॉलीवुड के सुपर स्टार सैफ़ अली ख़ान अपनी आने वाली नई फिल्म की तिरि कर रहे है। इस साल रिलीज़ हुई फिल्म तानाजी में सैफ़ अली ख़ान बहुत शानदार काम किया था, जिसे आप फिल्म में भी देख सकते है। इस फिल्म के बाद अब उनकी इस साल दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है। जिसमे सैफ़ अली ख़ान दिखाई देने वाले है उस फिल्म का नाम “जवानी जानेमन” है, जिसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी साल 31 जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा। उनके फैंस को इस फिल्म का बड़े बेसब्री से इंतज़ार है।

Ole Ole 2.0 New Song

बता दे की कुछ ही दिनों पहले “जवानी जानेमन” फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था। क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जो फिल्म के लिए सकरात्मक बात है। लेकिन आज हम जिस बारे में बात करने वाले है, वह फिल्म का नया गाना ! ट्रेलर के फिल्म के पहले सांग को रिलीज़ किया गया है। लेकिन हम आपको पहले ही स्पष्ट कर दे की यह नया गाना नहीं। फ़िल्म 90 के दशक के फेमस गाना ‘ओले-ओले’ को रिक्रिएट किया गया।

इस गाने को सुनने के बाद 90 के दशक के पुराने गाने की याद आती है। पुराने गाने में सैफ़ अली ख़ान ने अपना जलवा दिखाया था। इस नए गाने में भी वह डांस करते नजर आ रहे हैं। आपकी जनकरी के लिए बता दे की पुराने गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था, वही इस नए वर्शन को नार्वेकर ने गाया है। हर बार की तरह पुराने गाने को नए गाने में कंपोज़ तनिष्क बाग्ची ने किया है। इस प्रकार काम तनिष्क बाग्ची पहले भी कर चुकी है। बता दे की सोशल मिडिया पर गाने के प्रति लोगो का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है को पुराने गाने को बहुत पसंद किया गया था, इसी के चलते इस गाने को भी पसंद किया जा रहा है। कुछ लोगो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया की यह गाने पुराने गाने से बेहतरीन है। अब यह देखना बाकि है की जिस प्रकार फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है। उसी प्रकार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पसंद किया जायेगा या फिर नहीं ? आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here