हेलो दोस्तों नमस्कार, आज एक हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं जो बॉलीवुड की है लेकिन हॉलीवुड का एक्सपीरियंस आपको देती है। इस फिल्म में बेहतरीन ग्राफिक्स और VFX का इस्तेमाल किया गया है। जी हम बात कर रहे हैं Web Series OK Computer के बारे में, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं OK Computer Web Series Trailer हिंदी रिव्यु के बारे में। हॉटस्टार स्पेशल्स के तहत डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी अब एक अनोखा शो ओके कम्प्यूटर लेकर आ रहा है। इस वेब सीरीज को भविष्य के तौर पर बनाया गया है, जिसने आपको देखने को मिलेगा की रोबोट्स और इंसान एक साथ रहना सीख चुके हैं। इस वेब सीरीज की कहानी क्या होने वाली है ? या हम आपको आगे बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
OK Computer Web Series Review in Hindi
OK Computer Web Series में एक कार पर क़त्ल का आरोप लगता है, जिसकी जांच के दायरे में इंसान से लेकर तकनीक तक सब आते हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि खुद चलने वाली कार से एक्सीडेंट हुआ है और एक व्यक्ति की जान गई है तो अब इसका जिम्मेदार कौन होगा ? क्या टैक्सी कंपनी के सीईओ को या फिर नाइट शिफ़्ट के सुपरवाइज़िंग प्रोग्रामर को या ख़ुद वो कार? सभी सवालों को जवाब ढूंढते हुए विजय वर्मा नजर आने वाले हैं। जांच पड़ताल करने के बाद पता चलता है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश यानी मर्डर है।
मौजूदा समय में इंसानों के अधिकारों के लिए मानवाधिकार आयोग है और जानवरों के अधिकारों के लिए एथिकल संस्थाएं है, उसी तरह साल 2031 यानी भविष्य में रोबोट के लिए एक निजी संस्था PETER होने वाली है, ऐसा इस मैसेज में दिखाया गया है। यह संस्था रोबोटों के मानव अधिकारों की रक्षा करेगी। इस संस्था की मुखिया लक्ष्मी (राधिका आप्टे) है। लक्ष्मी का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसान का कत्ल करने के लिए सक्षम नहीं है। 9 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी यूट्यूब चैनल पर वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट को ले जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।