Home मनोरंजन ‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई

‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई

‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर शुजीत सरकार की फिल्म ‘अक्‍टूबर’ इस शुक्रवार 13 अप्रैल को रिलीज़ हो गयी| शुजीत सरकार व‍िकी डोनर, प‍िंक और पीकू जैसी फिल्मों से उन्हें एक अलग ही पहचना मिली है| हर बार की तरह इस बार भी शुजीत एक अलग ही कॉन्सेप्ट की मूवी लेकर दर्शकों के सामने लेकर आए है| फिल्म से पहले ही दिन यानि की ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद थी लेकिन अक्टूबर ने फर्स्ट डे 5.04 करोड़ रूपये एअर्निंग हुए| वही दूसरे दिन अक्टूबर मूवी की कलेक्शन में थोड़ी बढ़त नजर आई दूसरे दिन फिल्म ने 7.47 करोड़ रूपये कमाएँ|

'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे दिन की कमाई

‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कुल मिलकर फिल्म ने भारत में कुल 12.51 करोड़ रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है| फिल्म ने चाहे शुरुआत धीमी की हो लेकिन वीकेंड में फिल्म 20 करोड़ रूपये की कमाई करने में कामयाब रहेगी| इस फिल्म से बनिता संधू अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने कर रही है| फिल्म में बनिता एक ऐसी लड़की को रोल कर रही है जिसे अपनी ही बैच के एक लड़के से प्यार हो जाता है|

Blackmail Box Office Collection

अक्टूबर मूवी पहले दिन की कमाई: 5.04 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी दूसरे दिन की कमाई: 7.47 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी तीसरे दिन की कमाई: 7.74 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी चौथे दिन की कमाई: 2.70 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी पांचवे दिन की कमाई: 2.61 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी छठे दिन की कमाई: 2.43 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी सातवें दिन की कमाई: 2.25 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी आठवें दिन की कमाई: 1.89 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी नौवें दिन की कमाई: 3.42 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी दसवें दिन की कमाई:

अक्टूबर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 45.36 करोड़ रूपये

अक्टूबर मूवी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लेकिन अपने दोस्तों के बीच किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगती| एक दिन अचानक से लड़की के साथ एक ऐसा हादसा होता है जो उसके साथ ही साथ लड़के की जिंदगी भी बदल देता है| इस फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है|

Week 1: ₹ 30.24 cr Week 2: ₹ 12.15 cr Week 3: ₹ 2.97 cr Total: ₹ 45.36 cr India biz.

हिचकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म की पूरी स्टोरी वरुण और बनिता के इर्दगिर्द ही घूमती हुई नजर आती है| जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे-वैसे वरुण धवन का लुक और एक्टिंग का प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है| फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है जो आपको इस फिल्म से जोड़े रखने में मदद करेगा|

Baaghi 2 Box Office Collection

इस फिल्म दर्शकों का मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है| ये फिल्म एक अलग ही विषय पर आधारित है, ऐसी भी उम्मीद है की फिल्म की कमाई आने वाले दिन में बढ़ सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here