Home मनोरंजन Nikki Tamboli Tested Corona Positive News in Hindi – निक्की तंबोली कोरोना...

Nikki Tamboli Tested Corona Positive News in Hindi – निक्की तंबोली कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, कहि यह सब बातें !

दोस्तों नमस्कार, बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, यह जानकारी खुद निक्की तंबोली ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस को दी है। साथी साथ निक्की तंबोली ने अपने इस पोस्ट में यह भी बताया कि कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है।  पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक निक्की को सुबह कोरोना पॉजिटिव की होने की खबर मिली है।

Nikki Tamboli Reply To Trollers निक्की तंबोली औकात में रह हैशटैग क्यों ट्रेंड हो रहा है ? जाने पूरा मामला

Nikki Tamboli Tested Positive For Covid 19 Share her Health Update On Instagram News in Hindi, Nikki Tamboli Covid 19 Positive, निक्की तंबोली को हुआ कोरोना वायरस

Nikki Tamboli Tested Corona Positive News in Hindi

निक्की तंबोली अपने पोस्ट में अंग्रेजी में लिखती है जिसका हमने हिंदी में अनुवाद किया है जो कुछ इस प्रकार है ‘मुझे आज सुबह की पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे ज़रूरी नियमों का पालन कर रही हूं। डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई सारी मेडिकेशन कर रही हूं। मैं रिव्केस्ट करती हूं कि जितने भी लोग पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं आपको प्यार और सपोर्ट की हमेशा आभारी रहूंगी। प्लीज़ अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, अपने हाथों को सेनेटाइज़ करें और सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करें। निक्की तंबोली’।

निक्की तंबोली अपने पोस्ट में क्या कुछ कहा ?

निक्की के इस पोस्ट पर उनके फैंस, दोस्त और परिजन कमेंट कर रहे हैं और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि अपना ध्यान रखें। भिनव शुक्ला, मनु पंजाबी,शार्दुल पंडित और जैस्मिन भसीन ने निक्की के पोस्ट पर कमेंट उन्हें गेट वेल सून (Get well soon) विश किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बता दें कि निक्की तंबोली साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता बिग बॉस सीजन 14 में आने के बाद मिली है। कि तुम बोली जब बिग बॉस सीजन 14 में शामिल हुई थी तो उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन आज उन्हें लाखों-करोड़ों लोग जानते हैं। 18 मार्च को ट्विटर पर निक्की तंबोली के नाम से एक हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा था, उसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े।

Nikki Tamboli Reply To Trollers निक्की तंबोली औकात में रह हैशटैग क्यों ट्रेंड हो रहा है ? जाने पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here