Home मनोरंजन Nikki Tamboli Reply To Trollers – “निक्की तंबोली औकात में रह” हैशटैग...

Nikki Tamboli Reply To Trollers – “निक्की तंबोली औकात में रह” हैशटैग क्यों ट्रेंड हो रहा है ? जाने पूरा मामला

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है 18 मार्च को ट्विटर पर अचानक ‘निक्की तंबोली औकात में रहा’ और अली सिर्फ जैस्मिन का है’ यह हैशटैग ट्रेंड होने लगा। गुरुवार को जैस्मीन और अली के फैंस निक्की तंबोली को लेकर काफी अग्रेसिव नज़र आए, और देखते ही देखते ट्विटर पर ‘निक्की तंबोली औकात में रह’ ट्रेंड में करने लगा।  वैसे निक्की तंबोली का सोशल मीडिया ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है, बिग बॉस सीजन 14 के दौरान निक्की को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है, लेकिन बिग बॉस के घर में होने के कारण वह ट्रोलर्स को जवाब नहीं दे पाती थी। लेकिन बिग बॉस के घर के आने के बाद जब ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया तो वह चुप नहीं बैठीं और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। आखिरकार यह पूरा मामला क्या है ? यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़े।

Nikki Tamboli gave a tremendous response to Trollers, why was Nikki Tamboli Aukaat Mein Reh hashtag trending on Twitter, know the whole matter, ट्विटर पर क्यों अचानक ट्रेंड हुआ ‘निक्की तंबोली औकात में रह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले निक्की तंबोली ने एक इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू में निक्की से घर के बारे में और घर के लोगों के बारे में कुछ सवाल जवाब किए गए थे। इस इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने माना कि उनके दिल में अली गोनी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है, और वह अली गोनी को पसंद करती है। इसी के साथ निक्की बताती है कि इसके बावजूद मैंने कभी अपनी लाइन क्रॉस नहीं करी क्योंकि मैं जानती हूं जैस्मिन और अली दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं। निक्की ने इस इंटरव्यू में यह तक कह दिया कि अगर जैस्मिन से अलग होने के बाद अली उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो वह उनके साथ डेट पर भी जा सकती है।

इस इंटरव्यू के दौरान निक्की तंबोली ने अली गोनी के खूब तारीफें की और यह भी बताया कि अली गोनी एक ऐसे ही लड़के हैं जैसे लड़के मुझे पसंद है। निक्की यह भी कहती है कि जैस्मिन का कोई फैन बेस नहीं है, और इस इंटरव्यू में कही गई बाते जैस्मीन और अली के प्रशंसकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर निक्की तंबोली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जैस्मीन और अली के पफैंस द्वारा ट्रोल होने के बाद निक्की तंबोली चुप नहीं बैठी और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्होंने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर एक्टिवेट किया साथ ही साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया ट्वीट में लिखती है कि ‘ओह वाउ! ऐसे या वैसे, नफरत या प्या्र, ये देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है। हम्ममम! ये भी पेड करवाया है?।” मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here