नमस्कार दोस्तों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो देखने वाले प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद खबर आई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया है। उनकी उम्र 77 साल की थी जिनका कैंसर की वजह से देहांत हो गया। उनके निधन के बाद उनके फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। नट्टू काका का कैंसर का इलाज चल रहा था।
Nattu Kaka Death News in Hindi
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो के प्यारे नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का निधन हो गया है। वह पिछले कई महीनों से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे उन्हें अपने इस बीमारी का इसी साल अप्रैल के महीने में पता चला था। उनकी गर्दन पर कुछ निशान दिखा था जिसके बाद उन्होंने स्कैन करवाया तो पता चला कि उन्हें कैंसर है। उनकी उम्र 77 साल की थी वह उनके वजह से रोजाना शूटिंग पर नहीं जाते थे लेकिन फिर भी वह तारक मेहता टीम का हिस्सा बने हुए थे।
शो के प्रोड्यूसर असित कुमार ने दी जानकारी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सो के प्यारे नट्टू काका के निधन की जानकारी दी है उन्होंने एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। असित कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त किया है और कहां है नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते। आपको बता दें नट्टू काका और घनश्याम नायक का जन्म 12 मई 1994 में हुआ था।
Hamare pyaare #Natukaka @TMKOC_NTF hamare saath nahi rahe 🙏🏻 परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे 🙏🏻 उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे 🙏🏻 #नटुकाका हम आपको नहीं भूल सकते 🙏🏻 @TMKOC_NTF
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) October 3, 2021
इंटरव्यू में नट्टू काका ने कहा
वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि “मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं। यह इतना बड़ा मसला नहीं है। इलाज जारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा और काम पर फिर से वापस आऊंगा। मैं काम पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मेरा कीमोथेरेपी किया जा रहा है जो कि महीने में एक बार होता है और डॉक्टर ने मुझे बताएं कि मैं काम कर सकता हूं इसमें कोई समस्या नहीं है।”
फिल्मो में भी किया है काम
आपको बता दें अभिनेता घनश्याम नायक को नट्टू काका के रोल करने के रूप में प्रसिद्धि मिली है लेकिन उन्होंने अपने लंबे करियर में 100 से अधिक गुजराती फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम किया है और इसके साथ ही 350 हिंदी टेलीविजन शो में भी काम काम कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘क्रांतिवीर’, ‘बरसात’, ‘तेरे नाम’ अन्य जैसे अब्दी फिल्मो में अभिनय कर चुके है।