Home मनोरंजन Raktanchal Review in Hindi क्या आपको देखनी चाहिए यह Web Series ?

Raktanchal Review in Hindi क्या आपको देखनी चाहिए यह Web Series ?

Raktanchal MX Player Web Series Review Review in Hindi: जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में इस समय सभी लोग घर पर बैठे हुए हैं और हर कोई यही सोच रहा है कि कैसे घर बैठे मनोरंजन किया जाए। आज कल मनोरंजन की दुनिया मे 2 बाते कॉमन हो गई है पहला यह कि 3 से 4 घंटे के कंटेंट को कई टुकड़े में बाट कर उसकी एक वेबसेरीज़ बना दी जाए। और दूसरा फॉर्मूला यह है कि हिट करने के लिए क्राइम, हिंसा, गाली और देशी फॉर्मूला अपनाओं। दूसरे फॉर्मूले के हिसाब से काफी सारी फिल्में पसंद की गई है जैसे कि अमेज़न प्राइम वीडियो की ‘मिर्जापुर’, ज़ी-5 की ‘रंगबाज़’ और नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’।

MX Player New Web Series Raktanchal Review Review in Hindi, Story of Raktanchal, Purvanchal Crime Story, पूर्वांचल वेब सीरीज़, Cast, क्या है इस कहानी में खास ?
Raktanchal Review Review in Hindi

अब इन्ही फॉर्मूला को फॉलो करते हुए एमएक्स प्लेयर अपनी एक नई वेबसेरीज़ लेकर आया है जिसका नाम है
‘रक्ताचंल’। आपको बता दें कि यह कहानी उत्तर प्रदेश के क्राइम की कहानी है और सच्ची घटना पर आधारित हैं।
आपको बता दें कि ऋतम श्रीवास्तव ने इसी फॉर्मूले को अपनाने की कोशिश करि है, और अब देखना यह है कि वो कितने सफल हो पाते हैं।

Raktanchal Trailer Review: क्या कुछ खाश होगा इस Web Series में, कैसे देख सकते है ?

कहानी के बारे मे

एक समय था जब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को पूर्वांचल के क्राइम का गढ़ माना जाता था। उस समय मामला ठेकेदारी का था। शराब की ठेकेदारी, कोयले की ठीकेदारी और रेलवे की ठेकेदारी। कट्टे की दम पर कई बाहुबली अपना वर्चस्व हासिल करना चाहते है। यही सब दिखाया गया है इस वेब्सीरीज में। रक्ताचंल गाजीपुर के एक बाहुबली की कहानी है जिसका नाम वसीम ख़ान है और उसके पास पूर्वांचल में राजनीतिक समर्थन हासिल है। अब देखना यह है कि बंदूक और तमंचे की इस लड़ाई में कितनी लाशें बिछती है। इस वेबसेरीज़ को देखने के लिए आपको थोड़ा सा संघर्ष करना पड़ सकता है।

क्या है इस कहानी में खास ?

इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक सामान्य सा लड़का क्राइम के दलदल में फसता चला जाता हैं और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। रक्ताचंल वेबसेरीज़ को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इसकी कहानी बनारस, गाजीपुर और जौनपुर के आस-पास चल रही है।  अगर किरदारों के बारे में बात करे तो एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने विजय सिंह का किरदार निभाया है। उनकी चाल ढाल एकदम उसी समय के बाहुबली से काफी ज्यादा मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्टिंग भी लगभग ठीक लग रही हैं, लेकिन ऐसा कोई भी मोमेंट नकहि जहाँ पर उनकी प्रशंसा की जा सके। कहानी में कही कमी है तो कही कही पर दर्शको को काफी कुछ एक्शन भी देखने को मिल सकता है। आपकी यह वेबसेरीज़ कैसी लगेगी हमे कमेंट करके जरूर बताइये गा। दाल में तड़का वही पुराना वाला है, लेकिन अब देखना यह है कि लोगो को यह मसाला दाल कितनी ज्यादा पसंद आती हैं। 450 

Betaal बेताल Netflix Web Series पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, आज किया गया रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here