नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है, रानी की लेटेस्ट फिल्म मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs. Chatterjee Vs. Norway) 17 मार्च 2023 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जो कि एक फैमिली लीगल ड्रामा फिल्म है, जिसे आशिमा चिब्बर ने डॉयरेक्ट किया है। फिल्म मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और अब मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ओटीटी रिलीज डेट (Mrs. Chatterjee Vs. Norway OTT Release Date) का इंतज़ार किया जा रहा है।
मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा?
मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs. Chatterjee Vs. Norway) फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म लगभग 25 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है, फिल्म ने रिलीज़ के केवल 2 दिन में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस से 7 करोड रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को हिंदी समेत बंगाली भाषा में भी रिलीज किया गया है, मूवी में आपको रानी मुखर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है।
मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ओटीटी रिलीज डेट?
रानी मुखर्जी के फैंस इतने लंबे समय बाद उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख कर काफी खुस है, और यही कारण की उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्र्दशन कर रही है, लेकिन कई फैंस ऐसे है जो फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं दे पाते, ऐसे में यूजर को Mrs. Chatterjee Vs. Norway OTT Release Date का बेसब्री से इंतजार है। फैंस यह जानना चाहते हैं कि फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा? तो चलिए इस सवाल का जवाब जानते है।
Mrs. Chatterjee Vs. Norway OTT Release Date & Streaming Platform
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Mrs. Chatterjee Vs. Norway Movie के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है की किस दिनांक (Date) पर रिलीज़ किया जायेगा ? जिसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ मीडिया हाउस का कहना है की मई महीने की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। फिल्म और फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके जरूर बताएं।