नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं ‘जवान’ हो या ‘फुकरे 3’ कोई भी फिल्म 99 रुपए में कैसे देख सकते है? भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से खो जाने का समय आ रहा है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day 2023) के बारे में, जो पिछले साल की तरह इस बार भी काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जा रहा है, जानकारी के लिए बता दे की इस वर्ष भी नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सभी फिल्म के टिकट्स की कीमतें भी काफी कम दी जाएंगी। तो चलिए विस्तार में जानते है।
National Cinema Day 2022 | खुशखबरी! सिनेमाघरों में इस दिन सिर्फ 75 रुपये में मिलेगी मूवी टिकट
Movie Ticket Price on National Cinema Day 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे का ऐलान कर दिया है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे कि पिछले साल भी ‘नेशनल सिनेमा डे’ खास मौके पर लोगों ने काफी फायदा उठाया था, इस कारण सिनेमा लवर्स क्रेज भी खूब बढ़ गया था। इस दिन थिएटर के बाहर भारी भरकम भीड़ देखने को मिली थी। पिछले वर्ष की बात करें तो इस मौके पर सभी फिल्मों के टिकट 75 कर दी गई थी। तो चलिए विस्तार में जानते है इस वर्ष टिकट की कीमत क्या होने (Movie Ticket Price on National Cinema Day 2023) वाली है ?
इस दिन आप कोई भी फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे, जाने कारण ?
इस साल यानि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने नेशनल सिनेमा डे के खास मौके पर सभी फिल्मों की टिकट्स की कीमत मात्र 99 रखी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर 13 अक्टूबर 2023 को देशभर के सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। इस समय पर थिएटर पर ‘फुकरे 3’ रिलीज़ होगी, जिसे आप 99 रुपए में देख सकेंगे।
नेशनल सिनेमा डे पर इन-इन थिएटर पर देख सके की फिल्मे
अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक’नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day 2023) में 4000 स्क्रीन्स को शामिल किया गया है। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मूवी टाइम, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, वेव, एम3के और डीलाइट जैसे मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे ही रोचक डीकॉउन्ट और ऑफर की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।