Home मनोरंजन Mister Mummy Box Office Collection & Kamai Day 1 | जाने पहले...

Mister Mummy Box Office Collection & Kamai Day 1 | जाने पहले दिन कमाई, रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप की जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म मिस्टर मम्मी बॉक्स ऑफिस पर 18 नवंबर 2022 को रिलीज हो चुकी है, और आज हम इसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट, यानि जाने के की फिल्में थिएटर पर टिकट बेचकर कितने करोड़ रुपए की कमाई की है? इसी के साथ फिल्म का बजट, रेटिंग, रिव्यू, स्टार कास्ट, स्क्रीन काउंट, इत्यादि जानकारी भी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। तो चले बिना समय बर्बाद करें शुरू करते हैं और पढ़ते हैं Mister Mummy Box Office Collection Day 1.

Drishyam 2 Box Office Collection & Kamai Day 1 | अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई

Mister Mummy Box Office Collection, Kamai, Day Wise Earning Report, Business, BOC Hit or Flop, Screen Count, Rating, Review, Cast Name, More Details in Hindi, मिस्टर मम्मी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई जाने

Mister Mummy Review in Hindi

मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) फिल्म को थिएटर पर 18 नवंबर 2022 को दिखाएं तौर पर रिलीज किया गया था, और आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं,   जैसा कि आप सभी को मालूम है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा दोनों पति पत्नी है इस फिल्म में दोनों एक साथ देखने को मिलने वाले हैं, जो की मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फिल्में आपको महेश मांजरेकर, इला अरुण, राकेश बेदी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे शाद अली ने डायरेक्ट किया है। शिव अनंत और शाद अली फिल्म के प्रोड्यूसर है।

Mister Mummy Rating, Budget, Screen Count

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) फिल्म 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है, 15 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है, बाकी के 5 करोड रुपए प्रिंट मीडिया और एडवर्टाइजमेंट में खर्च किए गए हैं, IMDb पर फिल्म को 5.5/10 की रेटिंग मिली है, Times of India पर फिल्म को 1.5/5 रेटिंग मिली है और 1.5/5 की रेटिंग Koimoi ने दी है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसके चलते इस फिल्म बेहद कम स्क्रीन मिली है।

Mister Mummy Box Office Collection & Kamai Day 1

मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक की कमाई करनी होगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए यह करना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। लेकिन हालिया का ट्रेंड देखे जाए तो जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर पाती वह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं। चलिए बात कर लेते फिल्म की कमाई की ओपनिंग डे यानी पहले दिन फिल्में 10 से 15 लाख रुपए की कमाई की है, जो कि बेहद निराशाजनक है। फिल्म की आने वाली दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection & Kamai Day 1 | भूल भुलैया फिल्म की कमाई, बजट, कास्ट, स्क्रीन काउंट इत्यादि जानकारी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here