हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Femina Miss India 2020 के बारे में, आखिरकार कौन है मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ? आपको बता दें कि फैमिना मिस इंडिया 2020 (Femina Miss India 2020) के ग्रैंड फिनाले का मुंबई में बुधवार को आयोजन किया गया। साल 2020 की काफी चर्चित कॉन्टेस्ट फैमिना मिस इंडिया 2020 की मानसा वाराणसी (Femina Miss India 2020 Winner Manasa Varanasi) विजेता रहीं। न्यूज़ चैनल हो या फिर सोशल मीडिया सभी जगह मानस वाराणसी की बात की जा रही है, लेकिन क्या आपको मालूम है यह है कौन ? अगर आपको नहीं मालूम तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मानसा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बनाने वाले हैं।
मानसा ने भारत और हैदराबाद का सर ऊंचा करा है, यह किताब अपने नाम करके लेकिन आपको बता दें कि मानसा की उम्र 23 वर्ष है, जोकि हैदराबाद की रहने वाली है।उन्होंने वसवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इससे पहले वह है मिस तेलंगाना का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फेमिना मिस इंडिया के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है। इस साल टॉप 3 में मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शोकंद ने जगह बनाई थी।मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 कॉन्टेस्ट में भाग लिया था, और मनिका शोकंद फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 चुनी गईं। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से ऐसा पहली बार हुआ कि मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) कॉन्टेस्ट को डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया। जिसकी मानसा विजेता रही है।
View this post on Instagram
मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस और योगा करना काफी पसंद है। मानसा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कुछ बच्चों की टीचर बनी थी, बच्चों से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए और मानसा ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है, यह कहानी कई बार खुशी देने वाली होती है तो एक कई बार दुख देने वाली है। लेकिन सभी का अलग-अलग महत्व है।
मानसा वाराणसी की सुंदरता का अनुमान आप उनकी तस्वीरों से लगा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि वह आने वाले समय में भी इसी तरह से देश और अपने राज्य का नाम रोशन करते हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।