नमस्कार दोस्तों, अनुभव सिन्हा के बनारस मीडिया वर्क्स और जी स्टूडियो द्वारा संयुक्त रुप से तैयार की जा रही फिल्म मिडल क्लास लव (Middle Class Love) अब जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रीत कमानी, काव्या थापर और ईशा सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मिडिल क्लास लव फिल्म की शूटिंग मसूरी और इसके आसपास के इलाकों में की गई है। इस फिल्म के निर्माता ने बहुत एंटरटेनिंग तरीके से मिडल क्लास फैमिली के युवाओं और उनके कैंपस लाइफ के किस्से को दिखाएं। आइए जानते हैं फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।
Middle Class Love Release Date & Story Review in Hindi
बॉलिवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बनारस मीडिया वर्क्स और जी स्टूडियो द्वारा साथ में बनाई गई फिल्म मिडल क्लास लव अब रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मिडल क्लास लव 16 सितंबर को ZEE पर रिलीज होगी जिसमें प्रीत कमानी, काव्या थापर और ईशा सिंह लीड रोल में नजर आएगी। इस पूरी फिल्म की शूटिंग मसूरी और उसके आसपास के इलाकों में की गई है। ऐसा माना जाता है कि मिडिल क्लास लव होना एक बीमारी होती है और उसके लिए की स्पेशल वर्ड मिडिलक्लासियोसिस है। वहीं इस फिल्म के निर्माता ने बहुत ही मनोरंजक अंदाज में मिडल क्लास फैमिली के युवाओं और उनके कैंपस लाइफ के किस्से को दिखाया है।
मिडल क्लास लाइफ पर आधारित है फिल्म
मिडिल क्लास लव फिल्म का निर्देशन रत्ना सिंह ने किया है। यह फिल्म मिडल क्लास फैमिली की युवाओं की लाइफ में आने वाली परेशानियों को बहुत ही मनोरंजन अंदाज में दिखाती है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। जिसको फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होने का मतलब होता है हमेशा खर्चा करने से पहले दो बार सोचना। अब ऐसी फैमिली में पैदा हुआ एक कॉलेज का लड़का अपनी परिस्थितियों से बाहर आने की कोशिश करता है।
Middle Class Love Film Story
फिल्म की निर्देशक रत्ना सिंह ने कहा कि अपनी पहली फिल्म पर दर्शको से मिले प्यार के बाद अब कुछ अलग करना चाहती थी। मैं अपनी दूसरी फिल्म को मिडिल क्लास माहौल पर बनाना चाहती थी। इस फिल्म में आप देख सकेंगे कि एक युवा लड़के के लिए समाज में उस मिडल क्लास फैमिली से संबंधित होने का क्या मतलब होता है।में अपने दर्शोकों को एक कंफर्टेबल फिल्म देना चाहती थी जिसे वो जुड़ सके। हम इस फिल्म में तीन नए कलाकारों के साथ धारा के विपरीत गए है और मुझे उम्मीद है यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।