नमस्कार दोस्तों, एक दुखद खबर सामने आ रही है, भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का 83 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह (3 अक्टूबर, 2021 को) निधन हो गया। जैसा कि हम सभी को मालूम है की मनोज बाजपाई के पिताजी की तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी। अब लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। मनोज बाजपाई अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को छोड़कर अपने पिताजी की देखभाल के लिए दिल्ली आ गए थे, और तभी से वह उन्ही के साथ थे।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
Manoj Bajpayee Father Passes Away Death News in Hindi
अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता के निधन की पुष्टि डायरेक्टर अविनाश दास ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से की है। अविनाश अपने ट्वीट में हिंदीभाषा में लिखते हैं ‘मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।’
मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।@BajpayeeManoj pic.twitter.com/mv4NzhMLLo
— Avinash Das (@avinashonly) October 3, 2021
मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वह अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर राजधानी दिल्ली में आ गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। जिस समय उनके पिताजी की तबीयत खराब हुई थी उस दौरान वह केरल में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे, अभी फिलहाल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग का कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। मनोज वाजपेई के फँस उनके पिता के निधन पर दुःख जता रहे है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज