Home मनोरंजन ‘मनमर्जियां’ ट्रेलर: बोल्ड कंटेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, देखे वीडियो-

‘मनमर्जियां’ ट्रेलर: बोल्ड कंटेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, देखे वीडियो-

‘मनमर्जियां’ ट्रेलर: बोल्ड कंटेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, देखे वीडियो-
विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘मनमर्जियां (Manmarziyaan)’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है| बोल्ड कंटेंट से भरपूर इस ट्रेलर में एक ऐसे आशिक की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी प्रेमिका से पागल की तरह प्यार करता है| लेकिन वह शादी करने से डरता है| जिम्मेदारी से भागते हुए प्रेमी यानि की विक्की कौशल को छोड़कर प्रेमिका यानि की तापसी पन्नू पंजाबी लड़के रॉबी यानि की अभिषेक बच्चन से शादी करने के लिए राजी हो जाती है| इस फिल्म का ट्रेलर काफी बोल्ड है| ट्रेलर में विक्की और तापसी की हॉट केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है|

'मनमर्जियां' ट्रेलर: बोल्ड कंटेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, देखे वीडियो-

‘मनमर्जियां’ ट्रेलर

‘मनमर्जियां’ मूवी के डायलॉग्स आपको बेहद ही पसंद आएँगे| ट्रेलर के लास्ट में दिखाया गया है की तापसी और अभिषेक हनीमून पर जाते है| जहां पर अभिषेक कंडोम जैसे बेहद ही जरुरी चीज को भूल जाता है, तब तापसी अभिषेक की बुराई फोन पर अपनी चाची से करने लगती है|

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘मनमर्जियां’ बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी| इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने फिल्मकार आनंद एल.राय के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है| यह पहली बार है, जब आभिषेक, तापसी और विक्की फिल्म में साथ नजर आएँगे|

धड़क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कारवां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘मनमर्जियां’ पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है| इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है| इस फिल्म को युव पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है| फिल्म में इंसान के अंदर की खुशी को दर्शाया गया है|

मुल्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

उम्मीद करते है की फिल्म ‘मनमर्जियां’ का ट्रेलर लोगों को पसंद आएगा और 14 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखने जाएँगे| फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here