Home मनोरंजन Mani Meraj Death News | मणि मेराज के निधन का सच क्या...

Mani Meraj Death News | मणि मेराज के निधन का सच क्या है ? वे ज़िंदा है या नहीं ? (Wiki & Bio)

नमस्कार दोस्तों, इंडियन इंटरनेट पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मानी मेराज की मृत्यु हो चुकी है, यही कारण है की आज सुबह से ही गूगल पर बड़ी संख्या में लोग Mani Meraj Death News सर्च कर रहे है, तो आज हम जाने वाले हैं कि उनकी हकीकत में हुई है या फिर नहीं ? और अगर हुई भी है तो उसके पीछे कारण क्या है या केवल Mani Meraj Death केवल एक अफवाह है ? आपके सभी सवालों के जवाब आपको आगे जानने को मिलने वाले है।

Mani Meraj Died or Not: मणि मेराज के निधन का सच क्या है ?

Mani Meraj Death News, Mani Meraj Died or Not, Mani Meraj Passed Aawy, Mani Meraj RIP, Mani Meraj Wiki Bio and More Details in Hindi | मणि मेराज के निधन का सच क्या है ? वे ज़िंदा है या नहीं ?

Mani Meraj Death News

मणि मेराज एक भारतीय यू-ट्यूबर, इंस्टाग्राम प्रमुख व्यक्ति और सोशल मीडिया का बड़ा नाम है, वह अपने वीडियो और ब्लॉग को यूट्यूब पर पोस्ट करते है, और उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट को काफी पसंद किया जाता है, यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।

Mani Meraj Wiki & Bio in Hindi

वही आपकी जानकरी के लिए बता दे की मणि मेराज का जन्म 25 दिसंबर 2004 को किशनगंज, भारत में हुआ था, और वह सनातन यानी हिंदू धर्म से तालुकात रखते हैं। सोशल मीडिया के अनुसार वह अविवाहित है। मणि मेराज ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर से ही पूरी की है और उनके स्कूल का नाम और उनके कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं है और उन्होंने कभी यह जानकारी कभी साझा भी नहीं की है। मणि मेराज माता का नाम अन्ना डोहर्टी है और उनके पिता का नाम मार्क डोहर्टी है।

Who Was Mani Meraj | मणि मेराज कौन है ?

Mani Meraj Died or Not?

आपको बता दे की Mani Meraj Death की खबरे पहली बार सामने नहीं आई है, इससे पहले भी कई बार उनकी मृत्यु की झूठी खबरें सामने आ चुकी है, और जो अब खबर भी सामने आ रही है वह पूरी तरह से जूठी है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Mani Meraj Death News के एक अफवाह से बढ़कर कुछ नहीं है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई जा रही है, लेकिन इसके पीछे कारण क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं है।

जाहिर है की अब आपको स्पष्ट हो गया होगा कि Mani Meraj पूरी तरह से सुरक्षित है, और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर केवल झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, मैं आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार की झूठी अफवाह पर विश्वास ना करें। इसी के साथ आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर  Mani Meraj  की नहीं बल्कि बॉलीवुड F**P इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं की मृत्यु की झूठी अफवाह समय-समय पर सामने आती रहती हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए और इसी प्रकार की डेथ न्यूज़ के सच को जानने के लिए हमारे साथ बेन रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here