Home मनोरंजन Man Threatens To kill Urfi Javed News in Hindi | ‘तुझे क्या...

Man Threatens To kill Urfi Javed News in Hindi | ‘तुझे क्या पता इस्लाम क्या है’ उर्फी जावेद यूजर के खिलाफ कराई करेगी FIR?

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्खियों में बनी रहती है, यही नहीं अपने बेबाक बयानों की वजह से भी वह मीडिया में छाई रहती है, उर्फी अपने विचारों को समाज के सामने खुलकर रखती है, जिसके चलते कई बार वह कॉन्ट्रोवर्सी में भी आ जाती है, तो कई बार उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि आप ऊर्फी जावेद ने ऐसा क्या कर दिया है जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Man Threatens To kill Urfi Javed News in Hindi, Urfi Javed to man threatened to kill her Udaipur Kanhaiya Lal killing | 'तुझे क्या पता इस्लाम क्या है' उर्फी जावेद यूजर के खिलाफ कराई करेगी FIR?
Man Threatens To kill Urfi Javed

Man Threatens To kill Urfi Javed News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड की कड़ी निंदा की थी, उर्फी जावेद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती है कि अल्लाह ने धर्म के नाम पर कभी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया है, उसी के मैसेज लिखते हैं मुस्लिम समाज के लोग उन पर बड़क पड़े और उनके साथ गाली गलौज करने लगे और कुछ ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। एक यूजर के मैसेज का उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, उर्फी ने साफ कर दिया है कि वह इस शख्स के खिलाफ एक्शन लेने वाली है, उर्फी ने कहा है की वह मुंबई पुलिस से शख्स की शिकायत करेंगी।

उर्फी ने किसे किया नाराज?

उदयपुर मर्डर केस कन्हैया लाल की हत्या पर ध्यान देने पर उर्फी को यूजर ने गाली भरे मैसेज लिखे, उन्हें चुड़ैल कहा. यूजर ने लिखा- अपना मुंह बंद कर चुड़ैल, तुझे तो क्या ही पता इस्लाम क्या है, हमारे नबी की शान में कोई गुस्ताखी करे और हम उसे कैसे छोड़ दें। जिसके बाद उर्फी जावेद ने एक्शन लेते हुए इस युवक की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और मुंबई पुलिस को टैग कर दिया।

उर्फी का पारा किसने किया हाई?

उर्फी जावेद ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा “इस शख्स के खिलाफ मैं पुलिस में शिकायत करने वाली हूं. ये शख्स धर्म के नाम पर मारने की धमकी दे रहा है. ये सभी चरमपंथियों के लिए सबक होगा. साजिद अपना समय जेल में एंजॉय करो” अब यह देखना होगा की मुंबई पुलिस इस पर एक्शन लेती है या फिर नहीं ? इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कॉमेट करके जरूर बताये। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here