नमस्कार दोस्तों, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक खबर सामने आई है कि मलयालम एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर विजय बाबू ( Vijay Babu Case) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक्टर विजय बाबू पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि विजय बाबू ने बहुत जल्दी रिहा होने की उम्मीद जताई है और इसके साथ ही उन्हें केरल हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले की जांच की जा रही है।
Malayalam Actor Vijay Babu Arrested in Assault Case News in Hindi
महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक्टर विजय बाबू को सुबह 9:00 बजे गिरफ्तार किया था जब वह एर्नाकुलम टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के सामने पेश होने आए थे। हालांकि एक्टर विजय बाबू को केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत दे दी है और उन्होंने जल्दी रिहा होने की उम्मीद जताई है।
फिल्म में रोल देने के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़ित महिला ने एक्टर विजय बाबू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोच्चि के फ्लैट में उनके साथ यौन शोषण किया। महिला ने शिकायत में कहा कि एक्टर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर विजय बाबू ने फिल्मों में रोल देने के बहाने इस दुष्कर्म को अंजाम दिया है। हालांकि एक्टर विजय बाबू ने इन आरोपों को खारिज किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह महिला के खिलाफ मानहानि केस का दावा करेंगे।
Vijay Babu Case: पुलिस करेगी मामले की छानबीन
एक्टर विजय बाबू (vijay Babu Case) को केरल हाईकोर्ट में जमानत मिलने से पहले बताया जा रहा है कि उनकी रिहाई से पहले पुलिस घटनास्थल की जांच करेगी और सबूत इकट्ठा करेगी। कोर्ट ने एक्टर विजय बाबू को इस जांच प्रक्रिया में सहयोग करने निर्देश दिया है। आपको बता दें एक्टर के खिलाफ दो तरह के केस दर्ज है। पहला मामला उन पर यौन शोषण का लगा है और दूसरा मामला सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता की पहचान उजागर करने का लगा है।
AMMA की कार्यसमिति से रहेंगे दूर
एक्टर विजय बाबू ने कहा कि जब तक उन पर लगे आरोप सेवा बेगुनाह साबित नहीं हो जाते तब तक वाह संगठन की कार्यकारी समिति से दूर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) ने कहा कि की एक्टर विजय बाबू के खिलाफ अदालत में की गई कार्यवाही के अनुसार फैसला किया जाएगा।