नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मालइका अरोड़ा और उनके पालतू कुत्ते के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है मलाइका अरोड़ा अच्छा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सिंजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं। तस्वीरों में कभी वह योगा करती हुई दिखाई देती है, तो कभी कुछ और यही कारण की मैं सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों का विषय बनी रहती है। मलाइका को फॉलो करने वाले सभी जानते हैं कि वह अपने पालतू कुत्ते कैस्पर से कितना प्यार करतीं हैं। बीते बुधवार को मलाइका अरोड़ा ने अपने पालतू कुत्ते कैस्पर का बर्थडे सेलिब्रेट किया, इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करा, और अब इसी वीडियो के चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है, तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
मलाइका अरोड़ा ने मनाया डॉगी ‘कैस्पर’ का बर्थडे, लेकिन हो गई ट्रोल !
मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।जिसमें उनके सामने एक केक है और बर्थडे बॉय हैं उनके प्यारे डॉगी कैस्पर। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा अपने डॉगी कैस्पर का 7वां जन्मदिन मना रही है, बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मलाइका ने कैस्पर का फेवरेट केक मंगवाया था और यही बल्कि गिफ्ट में भी उनका फेवरेट फ्लेवर दिया। फिर वह अपने पेट कैस्पर को कहती है, “तुम सात साल के होग हो” वीडियो में देखा सकता है की मलाइका ने सफेद पोल्का डॉट टॉप पहना हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका वीडियो के कैप्शन में लिखती है ‘हैप्पी बर्थडे कैस्पर’।
Malaika Arora Celebrated the Birthday of Doggy Casper
View this post on Instagram
A POST SHARED BY MALAIKA ARORA (@MALAIKAARORAOFFICIAL)
मलाइका अरोड़ा की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कैस्पर !!! टू क्यूट,” और देखते ही देखते इस वीडियो पर हज़रो लाखो व्यू और लिखे आ गए। लेकिन कुछ लोगो ने खुशी जताई तो कुछ लोगो ने उन्हें ट्रोल किया, एक व्यक्ति ने लिखा की भारत में कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा, और आप कुत्ते का जन्मदिन मना रहे हैं, यह शर्मनाक है। तो वही एक यूजर ने लिखा की ‘काफी लकी कुत्ता है’। इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की तमाम खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
मलाइका अरोड़ा ने मनाया डॉगी ‘कैस्पर’ का बर्थडे, लेकिन हो गई ट्रोल ! | Malaika Arora Celebrated the Birthday of Doggy Casper | Malaika Arora Puppy Name, Malaika Arora Pet Name and Viral Video