Home मनोरंजन Mafia: Ch-1 Tamil Movie Box Office Collection & Kamai Day 2 रिव्यु,...

Mafia: Ch-1 Tamil Movie Box Office Collection & Kamai Day 2 रिव्यु, रेटिंग,कास्ट

Mafia Chapter 1 Movie 2nd Day Box Office Collection & Kamai | Review | Rating Starring | Cast: आज हम बात करने वाले है तमिल फिल्म माफिया के दो दिनों की कमाई यानि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, और आपको बताएंगे की फिल्म का बजट कितना है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्व पूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करे वाले है जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

माफिया चैप्टर 1 Review, Rating, Starring & Cast

माफिया (Mafia) फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे कार्तिक नरेन ने डायरेक्ट किया है वही फिल्म को अलिराजह सुबास्करन ने प्रोडूस किया है। स्टाररिंग कास्ट की बात करे तो फिल्म में आपको अरुण विजय, प्रिया भवानी और शंकर प्रसन्ना लीड रोल में देखने को मिलने वाले है। अगर आप नहीं जानते की अरुण विजय कौन है तो आपको बता दे की इस फिल्म से पहले अपने इन्हे बॉलीवुड फिल्म शाहों में देखा होगा। शाहो फिल्म में इन्होने प्रभास के साथ काम किया था। बता दे की माफिया फिल्म को पुब्लिक की ओर से काफी अच्छे रिव्यु मिल रहे है, और यह फिल्म भी लोगो को बहुत पसंद आ रही है।

माफिया फिल्म एक खास बात यह है की फिल्म का बजट बहुत कम है। माफिया फिल्म को सिर्फ और फिरफ 8 करोड़ के बजट में मनाया गया है। इतने कम बजट वाली फिल्म होने के बावजूद फिल्म में शानदर सीन देखने को मिलने वाले है, यही सब अगर बॉलीवुड की फिल्म में होता तो फिल्म का बजट 30 करोड़ तक पहुँच चूका होता। तारीफ के काबिल है फिल्म के डिरेक्टर जिन्होंने इतने कम बजट में इतनी शानदार फिल्म बनाई है।

Mafia Chapter 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन & कमाई डे 2

माफिया चैप्टर 1 फिल्म को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है। इतनी स्क्रीन के साथ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 2 करोड़ की कमाई की है जो की काफी अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। ओवरसीज मार्किट से फिल्म ने पहले दिन 60 लाख की कमाई की थी। जिस प्रकार फिल्म को पहले दिन प्रतिक्रिया मिली है उसके मुताबिक फिल्म दूसरे दिन पहले दिन मुकाबले अधिक कलेक्शन करने वाली है। अभी तक मिल रहे आकड़ो के मुताबिक माफिया चैप्टर 1 फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस से 3 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=BnEa-UsDRwU

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here