नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Liger Box Office Collection & Kamai Day 2 के बारे में, आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया था, आपको बता दे फिल्म सिनेमा हॉल पर 25 अगस्त 2022 को रिलीज हो गई थी, और आज यानि 26 अगस्त को हिंदी में भी रिलीज़ कर दिया गया है। जानेगे की फिल्म हिट रही या फ्लॉप ? रेटिंग्स और लोगो को फिल्म पसंद आई है या फिर नहीं ? यह सब कुछ हम आगे जानने वाले है।
![Liger Box Office Collection & Kamai Day 2, Liger BC Collection, Liger BOC, Liger Movie Rating, Liger Earnings Report, Liger Hit or Flop, Liger 2nd Day Box Office Collection](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2022/08/Liger-Box-Office-Collection.jpeg)
Liger Movie Screen Count
लाइगर फिल्म को 1200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था, और हिंदी में आज रिलीज़ किया गया है कितनी स्क्रीन मिली है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अब जो खबरे सामने आ रही है उसने प्रोडक्शन हाउस की चिंता बढ़ा दी है दरसल लोगो को फिल्म पसंद नहीं आई है ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म की रेटिंग भी बया कर रही है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी को लोगो ने बिल्कुल नकार दिया है।
Liger Movie Ratings
जो भी लोग फिल्म को देख कर आ रहे है सभी का यही कहना है की स्टोरी बिलकुल भी अच्छी नहीं है, यही नहीं लोगो ने यह तक कह दिया है हमे इस फिल्म के लिए पैसे खराब कर दिए। अब फिल्म को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की रेटिंग भी काफी कुछ बया कर रही है, जी दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की IMDb पर लाइगर को 1.8/10 रेटिंग हासिल हुई है, यह रेटिंग सामने आने के बाद फिल्म की कमाई पर और बुरा प्रभाव पढ़ने वाला है।
Liger Box Office Collection & Kamai Day 2
लाइगर फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। अब लोग यह तक बोलने लगे है की विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में इस तरह की एंट्री होगी यह किसी ने सोचा नहीं था, माना यह भी जा रहा है की फिल्म का बॉयकॉट भी किया गया था हो सकता है की इसके कारण भी फिल्म के कलेक्शन और इतने बुरे प्रभाव देखने को मिले है। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाये तो लाइगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है। आप फिल्म को देखने जाने वाले है या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बातये। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।