Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर कुमकुम भाग्य के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की रणवीर से मिलने उसकी मम्मी पुलिस स्टेशन पहुंचती है और रणवीर को बताती है की प्राची की माँ ने असली आरोपी को पकड़ लिया है। अब वह जल्द ही जेल से छूट जाएगा। यह बात सुन रणवीर आर्यन को कहता है की वे सभ पार्टी करेंगे। जहां रणवीर को याद आता है कि कैसे उसे जब ये पता चला कि रिया ने ये सब किया है तो आलिया ने कैसे उसे रिया को बचाने के लिये समझा लिया था. वो सोच लेता है कि वो किसी को रिया के बारे में नही बताएगा. उसे याद आता है कि आलिया ने कैसे उसे प्यार से ये मना लिया कि वो रिया का राज किसी को नहीं बताए।
कुमकुम भाग्य 27 जुलाई एपिसोड
प्रज्ञा जब निशा को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँचती है तो पुलिसवाला उसकी तारीफ करते हुए बोलता है की आपने अपने बच्चे के लिए इतना बड़ा काम किया। प्रज्ञा कहती है की उसने वही किया जो सही था। वह कहती है की मैं उसकी माँ हूँ और उसे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी। वह पुलिस से कहती है की अब वे रणवीर को छोड़ दें। पुलिसवाले रणवीर को छोड़ देते है और यह देख रणवीर की दादी और माँ प्रज्ञा का धन्यवाद करती है।
प्रज्ञा कहती है की रणवीर ने प्राची को बाहर निकालने के लिए इल्जाम अपने ऊपर लिया, ऐसे में उसके लिए यह करना तो बनता ही है। रणवीर प्राची को बताता है की उसने यह सब मिस्टर मेहरा के लिए किया था। प्रज्ञा उसे कहती है कि उसका मकसद साफ था चाहे फिर वो किसी के लिये भी क्यों ना किया हो. रणवीर की मां उन लोगो को कहती है कि वो उन्हे घर छोड़ देगी लेकिन प्रज्ञा मना कर देती है. तो वहीं उन लोगो के जाने के बाद वहां अभि निश के चाचा को लेकर आता है जहां उसे पुलिस वाले बताते हैं कि प्राची की मां ने निश को ही अरेस्ट करवा दिया है.
जेल के अंदर चाचा भतीजा बात करते है की हम में से कोई एक बाहर होता तो दूसरे को बचा लेते। चाचा कहता है कि उसे निश को रोकना चाहिये था लेकिन अब क्या करे. लेकिन निश उन्हे कहता है कि वो रिया को कहेगा की पुलिस वालों को पैसा खिलाकर उसे बाहर निकाले।
प्रज्ञा के पास एक रुमाल होता है, जिसे देखकर वह रोती है। दरअसल वो रूमाल अभि का होता है पुलिस स्चेशन के बाहर जब प्रज्ञा मुंह ढ़क कर रो रही होती है तब अभि उसके पास वो रूमाल रख कर चला गया होता है।